तेहबाजारी विभाग के कर्मचारियों द्वारा शहर के अमीर वर्ग पर क्यों कार्रवाई नहीं की जाती :आरटीआई एक्टिविस्ट भूपेश सुगंध

जालंधर ( Ravi Kumar): आरटीआई एक्टिविस्ट भूपेश सुगंध ने कहा कि कैसे नगर निगम की तहबाजारी विभाग की ओर से शहर में विभिन्न विभिन्न इलाकों में अमीर वर्ग द्वारा सड़कों पर अवैध कब्जा करने के बावजूद नगर निगम के तहबाजारी विभाग के कर्मचारियों द्वारा क्यों कार्रवाई नहीं की जाती क्यों केवल गरीब वर्ग के लोगों पर ही का डंडा चलता है तहबाजारी विभाग के कुछ कर्मचारियों की मिलीभगत से शहर के विभिन्न इलाकों में अवैध कब्जे हुए हैं जिसका उदाहरण नकोदर चौक से मिशन चौक की ओर जाने वाले रास्ते पर दोआबा हॉस्पिटल की तरफ से लंबे समय से सड़क पर ही अवैध कबजा कर पार्किंग की जा रही है जिससे आने जाने वाले लोगों को भी परेशानी का सामना उठाना पड़ता है भूपेश सुगंध ने कहा की नगर निगम के कमिश्नर साहब को शिकायत पत्र देने के बावजूद तहबाजारी विभाग की ओर से केवल खानापूर्ति की जा रही है अस्पताल की ओर से अवैध कब्जा जैसे का तैसा ही है आगे बताएंगे कैसे शहर के विभिन्न विभिन्न इलाकों में कर्मचारियों की मिलीभगत से सड़कों पर अवैध कब्जे हुए हैं

