मीडिया के नाम पर वसूली व दुष्प्रचार करने वालों पर नकेल कसने की तैयारी!

पीएम मोदी,सीएम बघेल और संयुक्त सचिव सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को पत्र प्रेषित कर चतुर्थ स्तम्भ को कलंकित करने वाले उपद्रवियों को खदेड़ने की तैयारी
Chattisgarh (Ravi Kumar): देश मे मीडियाकर्मियों के बीच आपराधिक प्रवित्ति लोग जिनके नाम पर अनेको अपराध दर्ज है,जिनका मीडिया से दूर दूर तक नाता ही नही है आईकार्ड रखकर अधिकारियों,कर्मचारियों और आमजन के बीच दलाली तथा किसी ब्यक्ति,धर्म विशेष के खिलाफ दुष्प्रचार करना, देश की शांति व्यवस्था पर प्रभाव डालना,इन्हें चिन्हित करने के लिए समस्त मीडियाकर्मियों के चरित्र प्रमाण पत्र एवं मिडीया आईकार्ड को प्रशासन द्वारा संधारित करने का निवेदन किया गया,साथ ही आईकार्ड एवं चरित्र प्रमाण पत्र के सत्यापन उपरांत स्वच्छ छवि के समस्त पत्रकारों के नाम की लिस्ट उन पत्रकारों के क्षेत्र के कार्यालय कलेक्टर में सार्वजनिक किये जाने का निवेदन किया गया है। पत्र में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के संयुक्त सचिव विक्रम सहाय से यह भी निवेदन किया गया है कि समस्त मिडीया संस्थानों को आदेश जारी कर उनके कर्मचारियों के चरित्र प्रमाण पत्र का सत्यापन एवं संलग्न कर ही मिडीया कार्ड जारी करने कड़े आदेश जारी करने का निवेदन किया गया है |

गौरतलब हो कि प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया संस्थानों द्वारा पहले प्रेस कार्ड जारी करने के पूर्व लोगो से चरित्र प्रमाण पत्र का मांग किया जाता था किंतु आजकल डिजिटल प्लेटफार्म पर सोशल मीडिया में पैसा लेकर प्रेस आईकार्ड जारी किया जा रहा है कोई भी आदतन बदमाश पोर्टल बनवाकर गुण्डागर्दी से पत्रकारिता जगत में कदम रखकर लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को घृणित कर रहा है,अनेकों राज्यों में ऐसे लोग केवल अधिकारियों और कर्मचारियों के लिये दलाली का कार्य कर स्वहित के लिए कार्य कर रहे है इनके इन्ही कुकर्मों से अच्छे एवं हकीकत में जो मीडियाकर्मी है जिनके नाम पर आज तक एक भी अपराध दर्ज नही है जिनका चरित्र प्रमाण पत्र पाक साफ है इन पत्रकारों को भी उन कथित दलाल पत्रकारों की वजह से आमजन घृणा की नज़र से देखता है इन सब कारणो से आम नागरिक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के संयुक्त सचिव को पत्र प्रेषित कर उपरोक्त तथ्यों पर विचार कर तत्काल कड़े आदेश जारी करने का निवेदन किया है
