दुकान में घुस हमला करने वाले 3 पर मामला दर्ज, भेजा जेल।
जालन्धर(NIN NEWS, रवि कुमार): सिटी के सबसे पॉश एरिया मॉडल टाउन से सटे डेयरियां चौक में स्थित एक दुकान में घुसकर युवक से मारपीट करने और वेपन दिखाकर जान से मारने की धमकियां देने के मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया।
थाना डिवीजन नंबर -6 की पुलिस ने पीड़ित शिव विहार के रजवंत सिंह के बयान पर आरोपी पाए गए प्रितपाल सिंह भाटिया, मनवीर सिंह निवासी एलए -70, मॉडल टाउन और अक्षय निवासी 53, न्यू मॉडल टाउन के खिलाफ आईपीसी की धारा 506, 51, 323, आर्म्स एक्ट की धारा -25, 27, 54 व 59 के तहत केस दर्ज कर लिया है।
पीड़ित ने पुलिस को दिए गए बयान में कहा- आरोपियों ने बीते शनिवार उनकी दुकान में घुसकर उनके बेटे रमनदीप सिंह और अर्शदीप सिंह से मारपीट की और उनके साथ धक्का मुक्की की थी। आरोपियों ने रिवाल्वर निकाल जाने से मारने की कोशिश की, दुकान के बाहर हंगामा किया।