जालन्धर (रवि कुमार/राजवीर): आज नया बाजार पक्का बाग, एकता मार्केट के बाहर पुराने कांग्रेस दफ्तर वाली गली के दुकानदारों द्वारा रोष धरना लगाया गया जिसमें दुकानदारों ने रोष जताते हुए बताया कि पिछले एक डेढ़ महीने से यहां सीवरेज का गंदा पानी गली में खड़ा रहता है जिससे दुकानदार काफी परेशानी का सामना उठा रहे हैं।
यहां पर रोजाना स्कूली बच्चे और बुजुर्ग और राहगीरों को इसका का ही सामना करना पड़ रहा है इस संबंध में नगर निगम के सीवरेज विभाग के जे ई से जब संपर्क दुकानदारों ने किया तो उन्होंने साफ लफ्जों में कहा हमारे पास सिवरेज साफ करने का समान नहीं है हम नहीं आ सकते अगर इलाके के पार्षद से बात करते हैं तो वह कहता है कि हमारा नगर निगम भंग हो चुका है।
हम कुछ नहीं कर सकते इस रोष में दुकानदारों ने यह कहा कि अगर समय रहते इस को सोमवार तक ना ठीक किया गया तो यहां पर बैनर लगा दिया जाएगा कि यहां पर वोट लेने का अधिकार किसी को नहीं है पहले काम फिर वोट और यहां पर पक्का धरना लगा दिया जाएगा।
इस मौके पर दुकानदार अशोक खन्ना, परमप्रीत सिंह बिट्टी ,पवन कुमार ज्योति, दिनेश कुमार ,किशोर कुमार, विशाल ,प्रदीप सूरी, अब्दुल हुसैन ,सचिन , गौरव व अन्य इस मौके पर उपस्थित हुए।