वार्ड नं.4 से भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता दीपक कुमार ने ठोका दावा


जालंधर 1 मार्च (राजवीर/रवि कुमार) जालंधर नगर निगम चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे वैसे अपने अपने वार्ड में लोगों की सेवा करने वाले नेता भी अपनी सक्रियता दिखाते हुए लोगों का दिल जीतने शुरू कर दिया है ऐसा ही नजारा वार्ड नंबर 4 में देखने को मिल रहा है भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता दीपक कुमार ने वार्ड नंबर 4 से नगर निगम चुनाव हेतु अपना दावा ठोक दिया है। और क्षेत्र से भाजपा युवा नेता दीपक कुमार पहली पसंद बने हुए हैं।

वार्ड नंबर 4 में पंजाबी बाग़, रेरू, बचिंतनगर, रमणीक एवेन्यू, कानपुर आबादी, परशुराम नगर, हरगोबिंग नगर इत्यादि क्षेत्र पड़ रहे हैं, जहां पर दीपक कुमार दिन रात एक करके लोगों की सेवा कर रहे हैं। इस दौरान दीपक कुमार ने बताया कि लोगों की समस्याओं का समाधान करना मेरा पहला कर्तव्य है। दीपक कुमार ने बताया की की वह जनता की सेवा तो कर रहे है अगर वार्ड नंबर 4 में पार्टी हाईकमान उनको टिकट देकर जनता की सेवा करने का मौका देती है तो वह और भी मजबूती से पूरे तन मन धन से लोगों की सेवा करेंगे।