जालंधर में एक अनोखा मामला देखने को मिला गोपाल नगर के रहने वाले प्रितपाल सिंह ने 2022 में पुलिस को एक शिकायत दर्ज करवाई जिसमें उन्होंने बताया कि राजेंद्र ऑटो डील के मालिक अरुण वर्मा ने उनसे एक कार टोयोटा लिवा 3:50 लाख रुपए में खरीदी उन्होंने बताया कि अरुण वर्मा ने अभी तक 2019 से 2022 तक सिर्फ उन्हें 150000 रुपए की रकम ही दी है तथा उन्होंने यह भी आरोप लगाया की अरुण वर्मा ने कार की नकली बनाकर लोन कराकर आगे भी बेच दी जिससे पता चलता है कि वह धोखाधड़ी कर रहा है लेकिन आज तक पुलिस ने अरुण पर कोई भी कार्रवाई नहीं की सवाल यह उठता है कि पुलिस अरुण पर क्यों मेहरबान है।
अगर सूत्रों की माने तो अरुण के पास बिना आरसी के भी कई मोटरसाइकिल है साथ ही अरुण मोटरसाइकिलों के पुराने इंजन भी सेल करता है कानून के तहत पुराने इंजन सेल करना जुर्म की श्रेणी में माना गया है अब देखना यह है की पुलिस अरुण वर्मा पर कब करवाई करती है।
उल्लेखनीय है कि यह मामला डीएसपी हरिंदर सिंह के पास चल रहा है पर न जाने वह इस पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे ना ही इस विषय में कुछ बोलने को तैयार है। प्रितपाल सिंह ने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए।