अंतरराष्ट्रीयअपराधई-पेपरचुनावबिजनेसराजनीतिराष्ट्रीय

जालंधर की छिन्मस्तिका ओवरसीज कंसल्टैंसी की मालिक शीतल टंडन और अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी का एक और केस दर्ज

पंजाब में आए दिन ट्रेवल एजेंटों द्वारा बड़ी मात्रा में भोले भाले लोगों को विदेश भेजने के नाम पर ठगने के मामले सामने आ रहे हैं I जालंधर के मॉडल टाउन स्थित छिन्मस्तिका ओवरसीज की मालिक शीतल टंडन और अन्य 4 हरमीत कौर वासी अजनाला, चेतन वासी जालंधर, बॉबी वासी गुरुग्राम, नेहा वासी फगवाड़ा के खिलाफ बरनाला के धनौला थाने में तरसेम सिंह नाम के व्यक्ति को विदेश भेजने का झांसा दे कर उसको नकली वीजा लगाकर 24 लाख 65 हज़ार रूपये की ठगी मारने का आई पी सी की धारा 420, 120 – बी के तहत केस दर्ज किया है।

यह कोई नया मामला नहीं है, इससे पहले भी छिन्मस्तिका ओवरसीज कंसल्टैंसी के खिलाफ विदेश भेजने का झांसा दे कर 14 लाख 76 हज़ार रूपये की धोखाधड़ी का जालंधर के थाना डिवीज़न नंबर 6 में एफ आई आर नंबर 53 तारीख़ 10-04 -2021 आई पी सी की धारा 420 एवं पंजाब ट्रेवल प्रोफेशनल (रेगुलेशन) एक्ट 2014 की धारा 13 के तहत केस दर्ज है।

गौरतलब है की इसके इलावा उक्त छिन्मस्तिका ओवरसीज कंसल्टैंसी के ख़िलाफ़ थाना सिटी गुरदासपुर में भी राकेश कुमार नाम के व्यक्ति को सिंगापुर भेजने के नाम पर डेढ़ लाख रूपये की धोखाधड़ी के ख़िलाफ़ एफ आई आर 28 तारीख़ 06.02.2021 को आई पी सी की धारा 420, 120 – बी एवं पंजाब ट्रेवल प्रोफेशनल (रेगुलेशन) एक्ट 2014 की धारा 13 के तहत केस दर्ज है।

यहाँ यह भी गौरतलब है कि जालंधर के ADC द्वारा उक्त छिन्मस्तिका ओवरसीज कंसल्टेंसी की मालिक शीतल टंडन को चेतावनी दी गई थी कि भविष्य में ट्रेवल एजेंसी का लाइसेंस पंजाब ट्रेवल प्रोफेशनल (रेगुलेशन) एक्ट 2014 कि धारा 6 (1 ) का उल्लंघन किये जाने पर उसका लाइसेंस केंसिल कर दिया जायेगा I उक्त शीतल टंडन द्वारा छिन्मस्तिका के नाम पर अपनी कंपनी का नाम रख कर जिस तरह से लोगों से धोखाधड़ी की जा रही है और लगातार छिन्मस्तिका ओवरसीज पर धोखधड़ी के केस दर्ज हो रहे हैं उसको देख कर हिन्दू संगठनों में ज़ोरदार रोष पाया जा रहा है। छिन्मस्तिका माता चिंतपूर्णी का नाम है और माता छिन्मस्तिका के नाम पर बार बार धोखाधड़ी के केस दर्ज हो रहे हैं।

जिससे हिन्दू समाज कि भावनाओं को ठेस पहुंची है उन्होंने कहा कि इसकी मालिक शीतल टंडन के खिलाफ हिन्दू समाज की भावनाओं को ठेस पहुँचाने का केस दर्ज करवाया जायेगा I बरनाला पुलिस उक्त दोषियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है और किसी भी समय इनकी गिरफ्तारी हो सकती है।

News India Now

News India Now is Government Registered Online Web News Portal.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Light
Dark