AAP पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल के खिलाफ एफआईआर(FIR) दर्ज।

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल के खिलाफ हरियाणा में एफआईआर(FIR) दर्ज की गई है. यह मामला शाहबाद पुलिस थाने में दर्ज किया गया है, जिसमें केजरीवाल पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने हरियाणा पर यमुना नदी के पानी में जहर मिलाने का आरोप लगाया था।
FIR एडवोकेट जगमोहन मनचंदा की शिकायत पर दर्ज की गई, जिन्होंने केजरीवाल के बयान को राजनीतिक बताते हुए अदालत में शिकायत की थी. इस शिकायत के आधार पर केजरीवाल के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 192, 196(1), 197(1), 248(a), 299 के तहत केस दर्ज किया गया है.27 जनवरी को एक चुनावी रैली में अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा द्वारा दिल्ली को दिए जा रहे पानी की खराब गुणवत्ता का मुद्दा उठाया था।

उन्होंने कहा था कि BJP अपनी गंदी राजनीति से दिल्ली की जनता को पानी से वंचित करना चाहती है. हरियाणा से भेजे जा रहे पानी में जहर मिला रही है. उन्होंने यह भी कहा था कि यह दूषित पानी इतना जहरीला है कि उसे दिल्ली के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के माध्यम से भी साफ नहीं किया जा सकता.केजरीवाल के इस बयान के बाद चुनाव आयोग ने उनसे इस पर स्पष्टीकरण मांगा था. इसके बाद, केजरीवाल ने इसे जनहित में की गई टिप्पणी बताते हुए चुनाव आयोग के नोटिस का जवाब दिया था।

14 पेजों के जवाब में उन्होंने कहा कि यह बयान दिल्ली में पीने के पानी की बिगड़ती गुणवत्ता के बारे में था और यह हरियाणा से आने वाले रॉ पानी में मौजूद गंदगी और प्रदूषण को उजागर करने के उद्देश्य से दिया गया था. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की जल आपूर्ति हरियाणा से होती है और इस पानी की खराब गुणवत्ता से दिल्लीवासियों की सेहत को खतरा हो सकता है, जिसे वह सार्वजनिक स्वास्थ्य संकट मानते हैं।