भारत सरकार को कठपुतली मुख्यमंत्री भगवंत मान को बर्खास्त करके घटना की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में NIA से जांच करानी चाहिए: अरविंद शर्मा।

जालन्धर(NIN NEWS): सर्वप्रथम 29 अप्रैल 2022 को पटियाला हिंसा से प्रभावित आम लोगो के प्रति सहानुभूति व्यक्त करता हूँ। ओर काली माता जी के मंदिर पर खलिस्तानियों दुय्यारा किए हमले की मैं कड़े शब्दों में निंदा करता हूँ पुलिस – प्रशासन को बिना किसी भेदभाव के पीड़ितों को राहत और दोषियों को कानून के अनुसार सजा देने की कार्यवाही करनी चाहिए।
उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्य कुमार विश्वास के आरोप अब सत्य होते हुए दिख रहे हैं। पटियाला की हिन्दू – सिख तनाव की घटना ने केजरीवाल के खालिस्तानी समर्थक होने की पुष्टि कर दी है।

पंजाब का साम्प्रदायिक सद्भाव खराब होने की पूरी जिम्मेदारी केजरीवाल की है। खालिस्तानियों का हौसला बढ़ाने में पूरी आम आदमी पार्टी लगी हुई है। इससे पहले भी किसानों के आंदोलन में नकली किसान बन कर खालिस्तानियों का हौसला बढ़ाने में आम आदमी पार्टी का विशेष योगदान रहा था। आम जनमानस में इनकी पार्टी के ज्यादातर विधायकों की छवि देश विरोधी रही है।
अब समय आ गया है कि भारत के निर्वाचन आयोग को राष्ट्रविरोधी विचारधारा का प्रसार करने वही पार्टियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करनी चाहिए। सुप्रीम कोर्ट द्वारा भी कुमार विश्वास के द्वारा लगाए गए इतने गंभीर आरोपो का स्वतः संज्ञान लेना चाहिए था। मुझे भरोसा है कि पंजाब की जनता ऐसे देशविरोधी तत्वों को मुंहतोड़ जवाब देगी। मेरी मांग है कि भारत सरकार को कठपुतली मुख्यमंत्री भगवंत मान को बर्खास्त करके घटना की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में NIA से जांच करानी चाहिए।