अंतरराष्ट्रीयअपराधई-पेपरबिजनेसराजनीतिराष्ट्रीय

महानगर मे 300 Crore Land Deal की चर्चा के तार जालन्धर से दिल्ली तक….!

जालन्धर(NIN NEWS):महानगर में जमीन के कारोबार का सिलसिला बढ़ता जा रहा है। इसी सिलसिले में शहर में एक चर्चा जोर पकड़ रही है और चर्चा  300 करोड़ की जमीन के सौदे की है। ये सौदा शहर के बीचोंबीच सेंट्रल हलके में हो रहा है।

बताया जाता है कि सेंट्रल हलके के एक नामचीन नेता का कथित रूप से इसमें हाथ है। हाथ क्या पूरी की पूरी शमूलियत है। जिस जमीन का कथित सौदा होने की चर्चा है वे जमीन भगवान वाल्मीकि चौक (ज्योति चौक) से लेकर श्री राम चौक (कंपनी बाग चौक) के बीच है। इस जमीन पर बहुत से भू माफियाओं की नजर है। इन्हीं भू माफियाओं की नजर के बाद इस जमीन पर नजर जालंधर के एक मशहूर नेता की पड़ी।

ये नेता जोकि पुलिस से भी निजी तौर पर पंगा लेकर चर्चा में रह चुका है इसने जमीन पर क्या बनना है यह तय कर लिया है। अब खुद व्यापारी रहा है तो व्यापार करना भी अच्छी तरह से आता है। नेता जी ने बदनामी और हाईकमान के चाबुक से बचने के लिए इस सौदे में चंडीगढ़ और नई दिल्ली में बैठे पार्टी के बड़े नेताओं से बैठकें की हैं।

बैठकों में खुली ऑफर दी गई है कि जमीन का सौदा सिरे चढऩे में किसको क्या-क्या मिलेगा। इस सौदे में वो आस भी जुड़ी है जो एक नेता को मंत्री भी बना सकती है। जिस जमीन के सौदे की चर्चा है उस जमीन पर काफी साल पहले जनता के काम निपटाए जाते थे लेकिन जैसे-जैसे शहर बढ़ता गया इमारत खंडहर होती गई।

शाम के समय इस जमीन की बाऊंड्री के आसपास रेहडिय़ां लगी होती हैं जहां पर लोग परिवार सहित खाने-पीने का लुत्फ उठाते हैं। जिस जमीन सौदे की चर्चा है उस जमीन में किसी समय में शहर की कानून व्यवस्था संभालने वालों के भी दफ्तर रहे हैं।

News India Now

News India Now is Government Registered Online Web News Portal.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Light
Dark