शिवसेना समाजवादी के जिला जालन्धर का हुआ विस्तार, कई नए चेहरे किए गए शामिल।

जालन्धर(राजीव धामी): आज दिनांक 30-9-24 शिवसेना समाजवादी की विशेष मीटिंग संविधान चौक नजदीक संजय गांधी मार्केट ऑफिस में हुई मीटिंग की अध्यक्षता पंजाब चेयरमैन नरेंद्र थापर और जिला प्रधान दीपक थापर ने की आज शिव सेना समाजवादी पार्टी को बहुत भारी बल मिला जिस मै हैप्पी जी को जिला सेक्टरी नियुक्त किया गया ओर जतिन सहदेव को जिला वाइस प्रधान, अमित जिला वाइस प्रधान , मोहित गिल जिला जर्नल सेक्टरी, रणजीत राणा जिला सेक्टरी।
सभी नावयुक्त पद अधिकारियों ने विश्वास दिलाया कि पार्टी की सेवा तन मन धन से करेंगे।

इस मौके पर पंजाब चेयरमैन नरेंद्र थापर , सचिन छाबड़ा सेक्टरी पंजाब ,मीडिया प्रभारी रोहित दत्ता, जिला चेयरमैन नीरज सोनी ,जिला प्रधान दीपक थापर ,पंजाब वाइस प्रधान जस्सा अलीपुरिया , उतर भारत वाइस प्रधान श्रवण राजा , पंजाब वाइस प्रधान आनंद किशोर बब्बू ,जिला प्रधान लखवीर सिंह ,पंजाब वाइस प्रधान रजिंद्र राजू ,वाइस जिला प्रधान साहिल बावा,पंजाब वाइस प्रधान मैडम रेनू , जिला प्रधान प्रीति , जिला वाइस प्रधान इल्लू देवी ,जिला वाइस प्रधान सोनिया भगत आदि शिव सैनिक मौजूद थे!
