राष्ट्रीय

yoga guru Ramdev Exclusive interview Controversy on Corona Vaccination Allopathic Ayurvedic Medical method

योग गुरु बाबा रामदेव और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के बीच विवाद बढ़ता ही जा रहा है. फाइल फोटो

योग गुरु बाबा रामदेव और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के बीच विवाद बढ़ता ही जा रहा है. फाइल फोटो

Ramdev Exclusive Interviews: रामदेव ने पिछले दिनों कहा था कि डॉक्टर्स की दवाएं काम नहीं कर रही हैं, लाखों लोगों की मौत एलोपैथी की दवा से हुई है. उनके इस बयान पर बवाल मचा तो इंडियन मेडिकल एसोसिएशन यानी आईएमए बाबा के खिलाफ खड़ी हो गई और रामदेव के खिलाफ आईएमए के महासचिव डॉ. जयेश लेले ने शिकायत दर्ज करवा दी.

नई दिल्ली. इन दिनों योग गुरु रामदेव और एलोपैथिक डॉक्टरों के बीच जबरदस्त जंग छिड़ी हुई है. और जंग छिड़ी है रामदेव के उस बयान पर जिसमें उन्होंने कोरोना के लिए दी गई एलोपैथिक दवाइयों को फेल करार दिया. रामदेव ने पिछले दिनों कहा था कि डॉक्टर्स की दवाएं काम नहीं कर रही हैं, लाखों लोगों की मौत एलोपैथी की दवा से हुई है.

उनके इस बयान पर बवाल मचा तो इंडियन मेडिकल एसोसिएशन यानी आईएमए बाबा के खिलाफ खड़ी हो गई और रामदेव के खिलाफ आईएमए के महासचिव डॉ. जयेश लेले ने शिकायत दर्ज करवा दी. साथ ही आईएमए ने बाबा रामदेव को 1000 करोड़ रुपये का मानहानि नोटिस भेजा है. नोटिस में रामदेव से अगले 15 दिन में उनके बयान का खंडन वीडियो और लिखित माफी मांगने को कहा गया है. रामदेव के इस बयान के बाद एक जंग छिड़ गई है, लोगों के मन में कई तरह के सवाल हैं.

ऐसे में न्यूज18 इंडिया बाबा रामदेव के साथ एक्सक्लूसिव साक्षात्कार कर रहा है. इस जन अदालत में बाबा रामदेव जनता के सभी सवालों का जवाब देंगे. न्यूज18 इंडिया के साथ खास बातचीत में रामदेव ने कहा, मैंने एलोपैथी पर दिया बयान वापस ले लिया है. सभी स्वास्थ्यकर्मियों को मेरा नमन है. मैंने वो बातें एक व्हाट्सऐप मैसेज को पढ़ते हुए कही थी.





Source link

News India Now

News India Now is Government Registered Online Web News Portal.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Light
Dark