चुनावटेक्नोलॉजीबिजनेसमनोरंजन

Center strict on Omicron, guidelines given to states to deal | क्रिसमस और नए साल के जश्न से पहले केंद्र सरकार सख्त, निपटने के लिए राज्यों को दिए दिशा-निर्देश 


डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में ओमिक्रॉन के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए, केंद्र आगामी क्रिसमस और नए साल पर होने वाले इवेंट्स को लेकर एक्टिव हो गई है। आपको बता दे देश में अब तक 16 राज्यों में नए वैरिएंट के 269 केस सामने आ चुके हैं। 

इसी बीच गुरुवार को केंद्र सरकार ने ओमिक्रॉन से निपटने के लिए राज्यों की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान राज्यों को जिलों में पॉजिटिव केस, डबलिंग रेट और क्लस्टर पर नजर रखने की सलाह दी गई है। 

साथ ही राज्यों में कोरोना से संबंधित सभी गाइडलाइन्स का सख्ती से पालन करने को कहा गया है। 

राज्यों को त्योहारों पर स्थिति अनुसार प्रतिबंध लगाने को कहा गया है । राज्यों से कहा गया है कि फुली वैक्सीनेशन गंभीर स्थिति यहां तक की ओमिक्रॉन और अस्पताल में भर्ती होने से रक्षा कर सकता है। ऐसे में डोर टू डोर वैक्सीनेशन कराया जाए। 
 
ओमिक्रॉन से बचाव को लेकर राज्यों को सुझाई पांच स्टेप रणनीति 

  • आने वाले त्योहारों के मद्देनजर नाइट कर्फ्यू का कड़ाई से पालन किया जाए और जमावड़ों पर भी रोक लगाई जाए । कोरोना के केस बढ़ने पर कंटेनमेंट और बफर जोन का निर्धारण करें। 
  • टेस्टिंग और सर्वेलांस पर विशेष ध्यान दिया जाए। ICMR और स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइन के मुताबिक, टेस्ट कराए जाएं। डोर टू डोर केस सर्च और आरटीपीसीआर टेस्ट की संख्या बढ़ाई जाए। 
  • अस्पतालों में बेड, एंबुलेंस और स्वास्थ्य उपकरण बढ़ाने पर जोर दिए जाए। ऑक्सीजन का बफर स्टॉक बनाया जाए। 30 दिन की दवाओं का स्टॉक बनाएं।  
  • लगातार जानकारी दी जाए, ताकि अफवाह न फैले, राज्य रोजाना प्रेस ब्रीफिंग करें। 
  • राज्य 100% वैक्सीनेशन पर फोकस करें। सभी वयस्कों को दोनों डोज सुनिश्चित करने के लिए डोर टू डोर अभियान चलाया जाए। 
     

Source link

News India Now

News India Now is Government Registered Online Web News Portal.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Light
Dark