शिव सेनिको ने ब्लू स्टार ऑपरेशन के शहीदों को दी श्रंद्धाजलि ।रोहित जोशी हिन्दुओ को घरों में नजरबंद करना अति निंदनीय ।दिनेश कपूर

मुख्मंत्री साहिब । पंजाब के हिन्दुओ को इंसाफ कब मिलेगा।काला बाबा
जालन्धर(NIN NEWS): शिव सेना बालठाकरे के ज़िल्ला प्रधान रोहित जोशी ने कहा के पंजाब के इतिहास में आज का दिन काला दिन है इस दिन 6 जून 1984 को ऑपरेशन ब्लू स्टार के दौरान सेंकडो निर्दोष लोग ।मिल्ट्री पैरा मिल्ट्री के जवान शहीद हुए थे।जिससे समूह पँजाबीओ का बहुत नुकसान हुआ। दूसरी ओर के चैनल बार बार ऑपरेशन ब्लू स्टार को दिखा कर जख्मो पर नमक छिड़क रहे है।कोई भी चैनल पंजाब में आतंकवादियो के हाथों मारे गए 35000 हिन्दुओ को नही दिखा रहा । इस से साफ है पंजाब में दुबारा खालिस्तान की मूवमेंट शुरू होने जा रही है। शिव सेना ने हमेशा ही खालिस्तान ओर आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ी है।हम किसी से नही डरते। आगे भी यह लड़ाई जारी रहेगी।

हम पंजाब के मुख्यमंत्री जी से मांग करते है के पंजाब के हिन्दुओ को भी इंसाफ दिलाए आज जिल्ला जालंधर के शिव सेनिको ने पार्टी के पंजाब उप पर्धान काला बाबा के मंदिर में इकठे हो 6 जून को शहीद हुए जवानों को श्रद्धा सुमन भेट किए। दिनेश कपूर ने कहा के पंजाब सरकार ने कई जगह हिन्दू नेताओ को घर मे नजर बन्द किआ गया जो अति निंदनीय है।और हमरे ज़िल्ला पर्धान रोहित जोशी और आशीष अरोरा और काला बाबा और दिनेश कपूर को घर में नज़रबंद कर दिया अगर देश भगतो को सरकार इस तरह रोकेगी तो खलिस्तानीओ के हौसले बड़ जाएगी। रोहित जोशी ने। कहा कि हिन्दू नेताओ पर सख्ती करने की बजाय खालिस्तान का प्रचार करने वालो को रोके।शिव सेना अतंकबाद का प्रचार किसी कीमत पर बर्दाश्त नही करेगी। क्रोना महामारी के कारण हर जिले में एक समारोह छोटे स्तर पर किआ गया है। श्रंद्धाजलि समारोह में रोहित जोशी जिला पर्धन, काला बाबा पंजाब उप प्रमुख , आशीष अरोरा पंजाब सेक्टोर्य , दिनेश कपूर पंजाब सेक्टोर्य, मंदीप सिंह सेक्टोर्य , प्रिन्स बग्गा सिटी पर्धान, जतिंदेर शहदेव ज़िला युवा प्रभारी, दीपक शरमा, उपस्थित थे