शिवसेना बाल ठाकरे पार्टी के 55 साल पूरे होने पर स्थापना दिवस मनाया गया।
जालंधर(NIN NEWS, राजीव धामी): शिवसेना बाला साहब ठाकरे जालंधर टीम ने स्थापना दिवस_जिला प्रधान रोहित जोशी की अगवाहि में गोपाल नगर में मनाया गया। जिसमें पंजाब उपाध्यक्ष काला बाबा पंजाब सचिव आशीष अरोड़ा पंजाब सचिव दिनेश कपूर जिला प्रधान रोहित जोशी जिला युवा प्रधान जितेंद्र सहदेव जिला प्रभारी राजू ठाकुर जिला सेक्रेटरी मनदीप जी विशेष तौर पर उपस्थित रहे।
शिवसेना बाल ठाकरे पार्टी के 55 साल पूरे होने पर सभी शिवसैनिकों ने प्रण लिया के जो बाला साहब ठाकरे ने सिद्धांत बनाए थे उनके सिद्धांतों को पूरा करने में जालंधर टीम कोई कसर नहीं छोड़ेगी नॉर्थ प्रभारी बनने पर दीपक शर्मा ने कहा जो शिवसैनिक कुछ नेताओं के कारण पार्टी छोड़ कर जा चुके हैं जल्द ही उनको पंजाब उप प्रधान श्री हरविंदर सोनी जी और हरीश सिंगला जी की अगुवाई में दोबारा घर वापसी करवाई जाएगी