शिवसेना नेता के कार्यलय के बाहर हुई चोरी, महीने में दूसरी बार हुई इस इलाके में चोरी।
जालन्धर(NIN NEWS):जालंधर वेस्ट के न्यू देओल नगर डी ब्लॉक में चोरो के होंसले बुलंद होते जा रहे है औरचोरो का गिरोह आये दिन नई वारदात को अंजाम दे रहे है कल दुपहर करीब 3 से 5 बजे के बीच शिवसेना नेता विनय कपूर के कार्यालय के बाहर 2 अज्ञात युवकों ने एक चोरी की वारदात को अंजाम दिया जिसमें वो एक रिक्शा के ताला तोड़कर उसको ले भागे जिसकी शिकायत शिवसेना नेता ने सुबह थाना भार्गव कैंप में दे दी है।
वही विनय कपूर ने बताया की इसी इलाके में बार बार चोरी होना एक बहुत चिंता का विषय है और इनके गिरोह के साथ इलाके के कुछ लोग भी मिले हो सकते है क्योंकि चोर बार-बार एक ही इलाके को अपना निशाना बना रहे है इसलिए हम सबको एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते ऐसी घटनाओ के प्रति जागरूक रहना चाहिए और किसी पर भी शक होने पर पुलिस को सूचित करना चाहिए।