प्रधानमंत्री गरीब कलियाँन अन्न योजना के तहत मिली गरीब परिवारों को गेंहू
समाज सेवी सुभाष गोरिया द्वारा भारी गर्मी होने के कारण लोगो को कोल्ड्रिंक और नींबू पानी पिलाया
जालंधर(NIN NEWS): प्रधानमंत्री गरीब कलियाँन अन्न योजना के तहत खाद्या विभाग के जिला कंट्रोलर नरिंदर सिंह के दिशा निर्देशों पर विभाग के एरिया इंस्पेक्टर अजादबीर सिंह जोहल की निगरानी में वार्ड नं 41 गीता कालोनी बस्ती शेख में डिपू होल्डर परवीन गोरिया द्वारा स्मार्ट राशन कार्ड धारकों को पर मैंबर 10kg के हिसाब से गेंहू वितरित की गई।गेंहू वितरित करते समय एंटी क्राइम समाज सुरक्षा सेल (रजि) पंजाब के चेयरमैन सुभाष गोरिया ने गेंहू लेने आए लोगो को भारी गर्मी होने के कारण कोल्ड्रिंक और नींबू पानी पिलाया और अपनी सेवा निभाई।
स्मार्ट कार्ड धारक वेद प्रकाश,सुरजीत सिंग,निर्मल कौर,सुरजीत कौर,राज रानी,कांता रानी,पूजा,सुनीता रानी ने कहा कि डिपू होल्डर परवीन गोरिया द्वारा सेवा निभाई जा रही है।उन्होंने कहा कि जब गेंहू की पर्चियां काटी जाती है उस वक्त भी खप्तकारो को पानी पिलाने की व्यवस्था डिपू होल्डर द्वारा की जाती है।सभी डिपू होल्डर अगर ऐसा करे तो खप्तकर और डिपू होल्डर के बीच नौ-मास जैसा रिश्ता मजबूत होगा।कोरोना महामारी के बीच भी अपनी सेहत की भी परवाह ना करते हुए सरकार द्वारा भेजा गया राशन लोगो तक डिपू होल्डर ने पहुंचाया।
इस अवसर पर हल्का विधायक सुशील रिंकू के ऑफिस इंचार्ज भगत ओम प्रकाश,कांग्रेसी नेता अजय बबल,सरोज अरोड़ा आदि भी मैजूद थे।