50 लोग हुए शिवसेना में शामिल: मिंकु चौधरी
फ़िरोज़पुर(NIN NEWS): शिवसेना बालासाहेब ठाकरे पार्टी की एक मीटिंग गांव छंगा खुर्द मे पंजाब उपअध्यक्ष श्री मिंकु चौधरी की अगुवाई में रखी गई, इस मौके पर 50 लोग शिवसेना में शामिल हुए, इस मौके पर श्री मिंकु चौधरी ने कहा कि पंजाब की सत्ता में जब से अकाली-भाजपा और कांग्रेस पार्टी की सरकार आई है तब से बॉर्डर एरिया में रहने वाले लोगों का विशेष योगदान रहा है और बॉर्डर एरिया पर रहने वाले लोगों ने हमारे देश की आजादी मे भी विशेष योगदान दिया है पर बड़े ही दुख की बात है आज उन नौजवानों को पंजाब सरकार द्वारा नौकरी देने की बजाय बेरोजगारी की ओर धकेला जा रहा है
और इन गांव में एक साजिश के तहत नशा फैलाने की कोशिश की जा रही है, ता जो नौजवान नशे के शिकार हो सके और नौजवान पंजाब की सत्ता में बैठी कांग्रेस पार्टी के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद ना कर सके. इस मौके पर श्री मिंकु चौधरी ने कहा कि मौजूदा कांग्रेस सरकार द्वारा इन गांव में विकास की जगह विनाश किया है और इन गांव में विकास नाम की कोई चीज नहीं है।
इस उपरांत मिंकु चौधरी द्वारा नशे के खिलाफ आम जनता को जागृत करते हुए गांव में नशे के खिलाफ रैली निकाली गई पर नशा माफिया का सरकार पर दबाव होने के कारण पुलिस ने मिंकु चौधरी को रोक दिया जो पंजाब सरकार के लिए शर्म की बात है. इस मौके पर मिंकु चौधरी ने कहा कि यदि नशे के खिलाफ बोलना गुनाह है तो यह गुना शिवसैनिक बार-बार करेंगे, मरते दम तक.