Uncategorizedअंतरराष्ट्रीयअपराधई-पेपरबिजनेसराष्ट्रीय

जालंधर में किसी भी कॉलोनी में प्लाट खरीदने से पहले पढ़े यह खबर, 29 अवैध कालोनियों का “हुक्का पानी” बंद करने की तैयारी में निगम…..

जालंधर (NIN NEWS, सनी कुमार )अगर आप घर बनाने के लिए जालन्धर में कट रही नाजायज कालोनियो में प्लाट लेने की तैयारी कर रहे हैं तो जरा रुकिए यह खबर आपकों चौंकाने वाली है। जालन्धर निगम कमिशनर करणेश शर्मा ने ऐसी 29 अवैध कालोनियों की रजिस्ट्री पर रोक लगाते हुए यहां बिजली के कनैक्शन न देने के लिए अलग अलग विभागों को पत्र लिखा है।

यही नहीं निगम ने इन सभी अवैध कालोनियो को पानी सीवरेज तथा नक्शा न पास करने के लिए भी पाबंदी लगा दी है। निगम कमिशनर करणेश शर्मा ने कहा कि कई बार कालोनाईजरों को कालोनियां रैगुलर करवाने के लिए नोटिस भेजे गए मगर किसी ने भी न तो कोई ज्वाब दिया और न ही रैगुलाईजेशन के लिए अप्लाई किया और कालोनाईजर कालोनी काटने के तीन महीनों दौरान ही कालोनी बेच कर रफूचक्क र हो जाते हैं।

ऐसे में निगम में इन दिनों जालन्धर निगम के दायरे में कट रही नई 29 अवैध कालोनियों की सूचि तैयार की है जहां अभी काम शुरुआती स्टेज पर है। पुलिस कमिशनर को इन सभी कालोनियों के मालिकों के खिलाफ पापरा एक्ट के तहत पर्चा दर्ज करने की सिफारिश की गई है।

इसी के साथ इन सभी कालोनियों की सप्ताहिक रिपोर्ट बिल्डिंग इंस्पैक्टर को एटीपी को लिखतीतौर पर देनी होगी कि उक्त एरिया की कालोनी में काम बंद है तथा कोई भी प्लाटिंग, सड़कें तथा सीवरेज का काम नहीं किया जा रहा अगर शिकायत मिली तो बिल्डिंग इंस्पैक्टर के खिलाफ कारवाई करने के लिए सरकार को सिफारिश की जाएगी।

निगम की लिस्ट में अवैध काॅलोनियां

लाल मंदिर के पास,{अमन नगर }लम्मा पिंड-कोटला रोड के बीच }हरगोबिंद नगर }जमशेर रोड }मोहन विहार के नजदीक }न्यू माॅडल हाउस नजदीक }ओल्ड फगवाड़ा रोड }सलेमपुर मुसलमाना }पटेल नगर के पास }जीव शेल्टर के पास }अमन नगर }गुग्गा जाहिर पीर मंदिर के पास }पटेल नगर } शिवाजी नगर }दीप नगर के पीछे }काला संघियां रोड 66 केवी ग्रिड के पीछे }बड़िंग में राम नगर }सुुभाना के पास }इंडियन आॅयल डिपो के पास गुलमोहर सिटी की बैकसाइड पर }धालीवाल कादियां में }बड़िंग गांव में }शेखे गांव में पुल के किनारे }कबीर नगर में मंड पैलेस इलाके में } मकसूदा }नंदनपुर गांव के अंदर }खुरला किंगरा में }पठानकोट चौक से अमृतसर की तरफ ब्रास कंपनी के पास }राज नगर के कबीर एवेन्यू में }कालिया काॅलोनी-2 में पार्क वुड शाॅप के पास }ट्रांसपोर्ट नगर से बुलंदपुर को जाते हुए।

News India Now

News India Now is Government Registered Online Web News Portal.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button