आने वाले विधानसभा चुनावों में इस बार महिलाओं की मुख्य भूमिका होगी:राजविंदर कौर

अगर कैप्टन अमरिंदर सिंह और सिद्धू ने 2017 में किए गए वादे जल्दी पूरे नहीं किए तो आम आदमी पार्टी की महिला विंग आने वाले समय में उनका घेराव करेगी ::राजविंदर कौर।
जालंधर(NIN NEWS):जालंधर इकाई की तरफ से आज महिला विंग की मीटिंग राजविंदर कौर पंजाब प्रधान महिला विंग और जिला प्रधान सीमा वडाला की अध्यक्षता में देश भगत यादगार हाल में की गई। जिसमें उन्होंने कहा कि इस बार पंजाब के विधानसभा चुनावों में महिलाओं की मुख्य भूमिका होगी और महिलाओं का रुझान देखने को मिल रहा है साथ ही उनकी तरफ से भरपूर समर्थन दिया जा रहा की इस बार पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी। राजविंदर कौर और सीमा वडाला ने कहा कि सूबे की कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार हर मोर्चे पर विफल हो रही है तथा कांग्रेस की कैप्टन सरकार और कांग्रेस प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू ने लोगों से झूठे वादे किए और झूठे लारे लगा कर लोगों को गुमराह किया।
अगर 2017 में किए गए वादे जल्दी पूरे नहीं किए तो आने वाले समय में उनका घेराव किया जायेगा ।सूबे की कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार झूठे बड़े बड़े इश्तिहार लगा कर पंजाब की जनता को मूर्ख बनाने का काम किया है। परन्तु इस बार सूबे के लोगों ने अपना मन साफ़ बना लिया है की इस बार आम आदमी पार्टी की सरकार ही बनानी है तथा एक मौका जरूर देंगे।मीटिंग में हर वर्ग की महिलाओं ने बड़ चढ़ कर हिस्सा लिया और दिल्ली की केजरीवाल सरकार की लोगों के लिए बनाई नीतियों की सराहना की।

उन्होंने कहा इस बार घर घर से एक ही आवाज आ रही है इस बार आप की सरकार। चाहे महंगी बिजली का मुद्दा हो, चाहे बेअदबी का मुद्दा हो, चाहे झूठी कसम का मुद्दा हो, बेरोजगारी और नशों का मुद्दा हो, कैप्टन सरकार और सिद्धू हर मोर्चे पर विफल रहे हैं। दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने जो कहा वो करके भी दिखाया और वादे भी पूरे किए। इस मौके पर शहर की अलग अलग जगह से महिलाओं ने बड़ चढ़ कर हिस्सा लिया और आने वाले समय में आम आदमी पार्टी के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर चलने के लिए कहा।
इस अवसर पर नवजोत कौर ज्योति ज्वाइंट सेक्रेटरी पंजाब महिला विंग, मनिंदर कौर पाबला ब्लॉक प्रधान, गुरप्रीत कौर ज्वाइंट सेक्रेटरी, कविता बब्बर सेंट्रल हल्का प्रधान, श्रीमती कौशल सेक्रेटरी, मनीषा, सुमन आदि मौजूद रही।