शिवसेना बाल ठाकरे टीम जालंधर 10 तारीख को मनाएगी श्रीधर वैद्य का शहीदी दिवस- रोहित जोशी (जिला प्रधान)

शिवसेना बाल ठाकरे टीम जालंधर 10 तारीख को मनाएगी श्रीधर वैद्य का शहीदी दिवस।
जालन्धर(NIN NEWS): शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले वतन पर मिटने वालों का यही बाकी निशा होगा। शिवसेना बाल ठाकरे टीम जालंधर की एक अहम मीटिंग फुटबॉल चौक स्थित मेन ऑफिस में रोहित जोशी की अगुवाई में हुई जिसमें शिवसैनिक शामिल हुए इस मौके पर रोहित जोशी ने कहा कि पंजाब की अमन शांति कायम करने के लिए जो श्रीधर वैद्य ने अपने जीवन की कुर्बानी दी है उसको पंजाब के लोग कभी नहीं भूलेंगे इस मौके पर उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री से अपील की कि 10 तारीख को शहीदी दिवस घोषित करके 1 दिन छुट्टी की जाए जिससे बॉर्डर पर हमारे सैनिक और हमारी पुलिस जो अपनी जान पर खेलकर देश की अमन शांति कायम रखने के लिए अपनी कुर्बानियां देती है उनमें देश के लिए और जोश पैदा हो इस मौके पर उन्होंने कहा कि जो देश के तिरंगे का अपमान करेगा शिवसैनिक उसको कतई बर्दाश्त नहीं करेगा उन्होंने 15 अगस्त को देश के हर नागरिक से अपील की के अपनी छत पर अपनी गाड़ियों पर अपनी दुकानों पर देश का तिरंगा लगाकर उन देशद्रोहियों के मुंह पर करारा तमाचा मारना चाहिए जो देश के तिरंगे का अपमान करते हैं- जय हिंद!
