अंतरराष्ट्रीयई-पेपरराष्ट्रीय
इनोसेंट हर्ट्स स्कूल की 10वी की छात्रा इशिका ने 89% अंक हासिल कर स्कूल का नाम किया रोशन।


जालन्धर(NIN NEWS): इनोसेंट हर्ट्स स्कूल का 10वी का रिजल्ट बेहतर रहा। स्कूल की 10वी की छात्रा इशिका ने सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में 89% अंक हासिल कर अपने स्कूल, अध्यापकों व अपने माता पिता का नाम रोशन किया। इस अवसर पर इशिका को न्यूज़ इंडिया नाउ की समूह टीम की और से हार्दिक बधाई।