यूनाइटेड मीडिया क्लब ने पत्रकार भाईचारे के लिए लगाया तीसरा वैक्सीनेशन कैंप

कोरोना महामारी को हराना है तो वैक्सीनेशन अनिवार्य है :सुक्रांत सफरी
जालंधर(NIN NEWS): अपने सभी पत्रकार भाइयों एवं उनके परिवारों को कोरोनावायरस से बचाने हेतु आज टीम यूनाइटेड मीडिया क्लब की तरफ से तीसरा वैक्सीनेशन कैंप होटल वाइटस्टोन रेजिडेंसी नजदीक स्काईलार्क चौक, जालंधर में आयोजित किया गया। इस कैंप की अध्यक्षता यूनाइटेड मीडिया क्लब के प्रधान सुक्रांत सफरी ने की। यह कैंप सुबह 10 बजेे से शुरू हुआ और दोपहर के 2 बजे तक चलाया गया।

इस कैंप में तमाम पत्रकारों और उनके परिवार वालोंं ने वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज लगवाई। उसके अलावा प्रिंट मीडिया इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और सोशल मीडिया से जुड़े तमाम पत्रकारों ने वैक्सीन लगवाई। प्रधान सुक्रांत सफरी ने कहा कि कोरोना महामारी की लड़ाई के खिलाफ पत्रकार भाईचारा पहले दिन से ही फ्रंटलाइन वॉरियर्स है और जालंधर शहर के तमाम पत्रकार भाइयों को वैक्सीनेशन नहीं लग पाई थी ने । इसलिए यूनाइटेड मीडिया क्लब की तरफ से तीसरे वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी को हराने के लिए सभी को वैक्सीन लगानी चाहिए। इस कैम्प में सिविल अस्पताल से स्टाफ नर्स गगनदीप कौर ने सभी को वैक्सीन लगाई और प्रियंका, ऋतुराज व सुनील कुमार ने उनका सहयोग दिया।
इस मौके पर यूनाइटेड मीडिया क्लब के सरपरस्त मनोज त्रिपाठी, अश्वनी खुराना चैयरमैन सुनील रुद्रा, सीनियर वाइस प्रधान टिंकू पंडित, वाइस चेयरमैन अनिल पाहवा, कमल कुमार, मेडिकल सेल के चैयरमेन भूपेंद्र रता, उप चेयरमैन मेडिकल सेल जगदीश कुमार, कैशियर सुधीर पूरी, ज्वायंट कैशियर सौरभ अश्वनी बाटा, सुमित दुग्गल, उपाध्यक्ष गुलशन अरोड़ा, सौरभ खन्ना, सचिव कमल किशोर, होटल व्हाइट स्टोन रेजिडेंसी के मालिक अजय चतरथ, व्यवसायी संजय सरीन, सुनील शर्मा बिल्डर मनजीत शिमारू, विजय शर्मा, अनिल पाहवा, जसपाल कैंथ, विजय कुमार, विष्णु ,जितेंद्र पम्मी एवं क्लब के पी.आर.ओ लवदीप बैंस, राजिंदर सिंह खिंडा, भूपिंदर सिंह, निशा सहित अन्य मौजूद थे।