जालंधर नगर निगम के बिल्डिंग ब्रांच के अधिकारी हुए बेलगाम, भ्रष्ट अधिकारियों के कारण नहीं रुक रहा शहर में अवैध बिल्डिंगों का काम! PART 1
बिल्डिंग विभाग इंस्पेक्टर की मिली मिलीभगत से शहर में अवैध होटल वाइट स्टोन बन गया……!
जालंधर(NIN NEWS): नगर निगम जालंधर के बिल्डिंग ब्रांच में भ्रष्टाचार इतना बढ़ गया है! कि अब इस ब्रांच के कर्मचारियों को अपने सीनियर अधिकारियों का भी डर नहीं है! इसलिए आए दिन शहर में अवैध बिल्डिंगे बन रही हैं और कई बिल्डिंगे बन के तैयार हो गई है ऐसी ही एक बिल्डिंग स्काईलार्क रोड पर वाईट स्टोन रेजीडेंसी नामक होटल अवैध ढंग से बनकर तैयार हो गया।
इस होटल में गाड़ियां पार्क करने के लिए जो पार्किंग छोड़ी गई थी वह पार्किंग की जगह होटल मालिक द्वारा व्यवसायिक इस्तेमाल किया जा रहा है जोकि तस्वीरों में साफ साफ दिख रहा है।
बिना पार्किंग के होटल बनाने की मंजूरी नगर निगम कैसे दे दी। इस होटल के पास पार्किंग ना होने के कारण गाड़ियों को रोड पर ही पार्क कर रहा है जिस कारण रोड पर गुजरने वाले लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है।इसकी शिकायत समाज सेवक व आरटीआई एक्टिविस्ट ने नगर निगम के कमिश्नर से की हुई है फरवरी महीने से लेकर आज तक शिकायत पर कोई कार्यवाही नही की है और शिकायत कभी इस टेबल तो कभी उस टेबल पर ही घूम रही है।
शिकायत पर कार्रवाई करनी तो दूर की बात है इस बिल्डिंग की इस्पेक्टर द्वारा रिपोर्ट भी बना कर देनी उचित नहीं समझी।यहा हम पठको बताना चाहते हैं कि यह वही बिल्डिंग इंस्पेक्टर है जो छोटे से लेंटर को लेकर परिवार को तंग करने के कारण इस परिवार के साथ में खड़े होने वाले पूर्व मेयर म के साथ इसका झगड़ा हुआ था। इस इंस्पेक्टर द्वारा अपने इलाके में कई अवैध बिल्डिंगे बनवा चुका है।समाज व आरटीआई एक्टिविस्ट ने कहा होटल के मालिक द्वारा नगर निगम व रेवेन्यू डिपार्टमेंट को कैसे चुना लगाया गया इसके भी सबूतों के साथ पोल खोली जाएगी ,अगर नगर निगम द्वारा इस होटल पर जल्द कारवाई न की गई तो इस मामले की शिकायत हाईकोर्ट में की जाएगी