आम आदमी पार्टी के जिला प्रधान ओलंपियन सुरिंदर सिंह हल्का इंचार्ज लगने पर अलग- अलग मंदिरों व गुरुद्वारों में नतमस्तक हुए।
आम आदमी पार्टी के जिला प्रधान ओलंपियन सुरिंदर सिंह को हल्का इंचार्ज लगने पर पार्टी दफ्तर मॉडल टाउन से चल कर श्री गुरु रविदास धाम बूटा मंडी, श्री गीता मंदिर मॉडल टाउन,गुरुद्वारा साहिब मॉडल टाउन, जीटीबी नगर गुरुद्वारा साहिब तथा भगवान वाल्मिक मंदिर नतमस्तक हुए। इस अवसर पर सुरिंदर सिंह सोढी ने कहा कि मैं आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता, उच्च लीडरशिप तथा अपने सारे साथियों का धनवादी हूं।
सुरिंदर सिंह सोढी ने कहा कि मैं आम आदमी पार्टी की नीतियों को जालंधर कैंट के घर घर तक पहुचाऊंगा, इस अवसर पर जालंधर कैंट की समूची जनता का भारी जन समर्थन मिला तथा आम जनता ने उनको दिल से साथ देने का वादा किया। इस मौके पर पंजाब की महिला विंग प्रधान राजविंदर कौर, लोक सभा इंचार्ज रमणीक रंधावा, देहाती प्रधान प्रिंसिपल प्रेम कुमार,उप प्रधान हरचरण सिंह संधू, जिला सेक्रेटरी सुभाष शर्मा, सीनियर नेता डॉक्टर शिव दयाल माली, सीनियर नेता डॉक्टर संजीव शर्मा, सीनियर नेता दर्शन लाल भगत,ज्वाइंट सेक्रेटरी अमृतपाल सिंह, जोगिंदर पाल शर्मा,सुख संधू, रिक्की मनोचा, संजीव भगत,बलबीर सिंह,तेजिंदर रामपुर, आई एस बग्गा,संतोख भगत,मनोज वर्मा, प्रोमिला, चठा जी, आत्म प्रकाश बबलू,कार्तिक सहोता,रमन बंटी, सुनीता गुप्ता,सुभाष प्रभाकर, हरद्वारी लाल, वरुण सज्जन, बारी सुलेमानी आदि मौजूद थे।