अंतरराष्ट्रीयअपराधई-पेपरराष्ट्रीय
बस्ती बावा खेल पुलिस ने गैस सिलेंडर ब्लैक करने के आरोप में आरोपी को गिरफ्तार किया।
जालंधर(NIN NEWS): इस बात का खुलासा करते हुए आज यहां बस्ती बावा खेल थानाध्यक्ष निर्लेप सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि जालंधर के न्यू गौतम नगर मोहल्ला स्थित रजनीश चौधरी की दुकान में एक व्यक्ति ने बड़े सिलेंडर से छोटे सिलेंडरों में गैस भरकर प्रवासियों को ब्लैक कर 150 प्रति किलो ग्राम के हिसाब से बेचता था।
वहीं पुलिस पार्टी ने मौके पर छापा मारा तो आरोपी बड़े सिलेंडर से छोटे सिलेंडर में गैस भरते पकड़ा गया। पुलिस ने उसके पास से कुल 4 गैस सिलेंडर बरामद किए, जिसमें से 2 बड़े व 2 छोटे व गैस भरने वाले उपकरण आरोपियों के साथ जब्त किए गए।