
आम जनता की ऑंख में धूल झोंकने के लिए नगर निगम द्वारा की गई कार्यवाही।
जालन्धर(NIN NEWS): जालन्धर के श्री गुरु रविदास चौक के नज़दीक पड़ती श्री गुरु रविदास मार्किट में दुकानदारों द्वारा सरकारी कॉरिडोर पर कब्जे किए जा रहे थे, जिसकी शिकातय नगर निगम के उच्च अधिकारियों के पास पहुँची तो नगर निगम अधिकरिओ द्वारा एक्शन लेते हुए 8 दुकानों के बाहर बने कॉरिडोर पर नाजायज कब्जे कर शटर लागए गए है।
आज नगर निगम अधिकरिओ द्वारा 8 दुकानों में से 4 दुकानों के कॉरिडोर के बाहर नाजायज शटर उतार दिए गए है। मार्किट में मौजूद कंवल इंटरप्राइजेज के मालिक द्वारा अपनी दुकानों के आगे कब्जा कर रखा है उसे नगर निगम के अधिकरिओ द्वारा उसे हाथ तक नही लगाया गया है, अब ऐसा क्यों किया गया है ये तो कार्यवाही करने गए नगर निगम अधिकारी ही बता सकते है।

आपको बता दे कि श्री गुरु रविदास मार्किट के दुकानदारों द्वारा आए मार्किट में बने कॉरिडोर पर कब्जा किया जा रहा है जोकि कानून के हिसाब से सरकारी जमीन कहलाती है जिस पर मार्किट में मौजूद दुकानदारों द्वारा जब चाहे कब्जा कर लिया जाता है।

नागर निगम के अधिकरिओ द्वारा मार्किट में जो कार्यवाही की गई है वह महज एक दिखावे के लिए की गई है, क्योंकि अभी कई दुकानों के आगे बने कॉरिडोरस पर दुकानदारों ने कब्जे कर रखे है, कंवल इंटरप्राइजेज नामक दुकान के मालिक द्वारा कानून व बिल्डिंग ब्यलॉस की खूब धज्जिया उड़ाई जा रही है।

नगर निगम अधिकरिओ द्वारा कल की गई कार्यवाही सवालो के घेरे में।
कल कार्यवाही के समय निगम अधिकरिओ को कंवल इंटरप्राइजेज के मालिक द्वारा किया गया कब्जा क्यों नही दिखा?

क्यों कंवल इंटरप्राइजेज द्वारा कॉरिडोर पर किया गया कब्जा हटाया नही गया?
कार्यवाही करने गए नगर निगम की टीम को क्यों नही दिखा कब्जा?
कुमार डेंटल क्लिनिक, कजारिया टाइल्स, सतीश ढाबा व सिंह डेंटल द्वारा कॉरिडोर पर किया गया कब्जा क्यों नही हटाया गया?