जम्मू कश्मीर में हिन्दू सिख भाईचारे को मिलकर करना होगा आतंकवाद का मुकाबला :विनय कपूर

किसान आंदोलन पर अपनी राजनीती चमकाने वालो को नहीं आया कश्मीर कांड नजर :- मुनीश बाहरी।
जालंधर(NIN NEWS): आज अखिल भारतीय शिवसेना राष्ट्रवादी (तांगड़ी) के पंजाब प्रमुख विनय कपूर और जिला प्रमुख मुनीश बाहरी ने अपने कार्यलय से एक प्रेस नोट जारी किया जिसमें पंजाब प्रमुख विनय कपूर ने कहा की जम्मू कश्मीर में दिन -दिहाड़े हिन्दू व सिख समुदाय के लोगो की हत्याएँ हो रही है | विनय कपूर ने कश्मीर में हुए पंडित, स्कूल टीचर, प्रिंसिपल और अन्य लोगो की पांच दिनों में हुई बेरहमी से हत्या की कठोर शब्दों में निंदा की और कहा की कश्मीर में ज़ब से धारा 370 हटी है तब से ही वहा के स्थानीय नेता जो आतंकियों के हमदर्द है वो बौखला गए है और ऐसे कायराना हरकतें कर रहे है और जम्मू कश्मीर में फिर से आतंकवाद और दहशत का माहोल पैदा कर रहे है।

इसलिए केंद्र सरकार ऐसे दहशतगर्द लोगो के खिलाफ कोई ठोस कदम उठाये और उन्हें मुँह तोड़ जवाव दे।विनय कपूर ने डॉक्टर, स्कूल टीचर व उन सभी आम नागरिक जिन्हे आतंकिओ ने मारा उन्हें शहीदी का दर्जा और परिवार को 50-50 लाख और सरकारी नौकरी देने की केंद्र सरकार से मांग की वही अखिल भारतीय शिवसेना के जिला प्रमुख मुनीश बाहरी ने कहा की इतिहास गवाह है की जिस जिस राज्य में भी हिन्दू अल्पसंख्यक हुए है वहा जिहाद और आतंकी घटनाएं बड़ी है और वही सब अब कश्मीर में हो रहा है जो बहुत निंदनीय है वही मुनीश बाहरी ने किसान आंदोलन के नाम पर अपनी गंदी राजनीती चमकाने वाले राहुल गाँधी, प्रियंका गाँधी, अखिलेश यादव, अरविन्द केजरीवाल सहित सभी सेकंयुलरता की आड़ में छुपे जयचंदो को आड़े हाथो लेते हुए कहा की अगर इनका उत्तर प्रदेश में नाटक खत्म हो गया हो तो कश्मीर में मारे गए निर्दोष हिन्दू सिख लोगो की सार भी लेले क्युकी वो भी हमारे भाई थे।

बाहरी ने कहा की कुछ दिन पहले पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टेन अमरिंदर सिंह ने सिद्धू को पाकिस्तान का एजेंट कहा था जो आज सिद्ध हो गया क्युकी अगर सिद्धू देश प्रेमी होता तो कश्मीर में हुई दुःखद घटना पर अफ़सोस प्रकट कर्ता इसलिए हमें ऐसे लोगो से सचेत रहना चाहिए जो सिर्फ राजनीती के नाम पर अपना ही हित चाहते है क्युकी इन्हे समाज राज्य जा देश से कोई लेना देना नहीं यह सिर्फ अपनी कुर्सी के बारे में सोचते है