आर्यन्स अकादमी को बदनाम करने वालो पर जल्द कस सकता है पुलिस का शिकंजा।
जालन्धर: बीते दिनों से जालंधर के पिम्स अस्पताल के पास स्थित आर्यन्स अकादमी पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए कुछ लोग जिनमें Academy द्वारा यूक्रेन भेजे गए विद्यार्थी भी शमिल हैं, जो कई महीनों बाद किसी के बहकावे में आकर लगातार आर्यन्स अकैडमी के खिलाफ कभी धरना लगा रहे हैं तो कभी बिना वजह उनको बदनाम करने की साजिश कर रहे हैं।
यह कहना है आर्यन्स अकादमी के मालिक अनिल वर्मा का, उनका कहना है कि आज इन्हीं बेटों से दुःखी मेरी माता श्रीमती सुषमा वर्मा जी को अचानक अस्थमा का अटैक आ जाने से उनके परिवार को गहरा सदमा पहुंचा है।उन्होंने आगे बताया कि उनकी माता जी बजुर्ग हैं और लगातार उनकी आर्यन्स अकादमी के खिलाफ जो लोग बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं उनकी बातों से दुःखी हो चुकी माता सुषमा जी को आज अचानक जब अस्थमा का अटैक आया तो उस समय वह भी घर पर नहीं थे।
जब उन्हें इस बात का पता चला तो उनको तुरंत पास ही के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है / इस दौरान आर्यन्स अकादमी के एमडी अनिल वर्मा ने कहा कि अगर उनकी माता जी या उनके परिवार के किसी सदस्य को इस स्थिति में कुछ भी होता है तो उसके जिम्मेदार उनके खिलाफ मनघडंत बातें लिखने और बोलने वाले सभी होंगे। इसके लिए उन्होंने अपने वकील के माध्यम से एक शिकायत जालंधर पुलिस के अधिकारीयों को भी दे दी है।
उन्होंने आगे बताया कि जो विद्यार्थी इस समय धरना प्रदर्शन कर किसी के बहकावे में आकर उनको बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं उनके द्वारा खुद होशो आवाज में एफिडेविड पर हस्ताक्षर हैं और आज करीब छह व आठ महीनों बाद यूक्रेन से लौटकर उनसे पैसों की मांग करने लगे।
यही नहीं उन्होंने आगे यह भी बताया कि जिस भी विद्यार्थी को यूक्रेन भेजा गया उनको सब कुछ बताने के बाद उनका यूक्रेन वीज़ा उनको उनके हाथों में सौंपा गया, जिसके सभी सबूत हमने अपने वकील को व स्थानीय पुलिस को भी दे दिए हैं ताकि दूध का दूध पानी का पानी हो सके।
वहीं उन्होंने यह भी कहा कि कुछ लोग उनको बार-बार अलग-अलग नंबर से सेंटिंग की बात कहकर भी परेशान कर रहे हैं जिनके खिलाफ व उनकी आर्यन्स अकादमी को बदनाम करने वालों के खिलाफ मानहानि का केस किया जायेगा।