चुनावटेक्नोलॉजीबिजनेसमनोरंजन

10 states imposed restrictions before Christmas and New Year | फीकी रहेगी क्रिसमस और न्यू ईयर की पार्टी! जानिए, कौन से 10 राज्यों ने लगाया प्रतिबंध, कहां रहेगा नाइट कर्फ्यू 


डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। लगभग 17 राज्यों से ओमिक्रॉन संक्रमितों की पुष्टि की गई है। इस वजह से क्रिसमस और न्यू ईयर की पार्टी इस साल थोड़ा फीकी रहेगी। क्योंकि, अब तक 10 राज्यों ने न्यू ईयर और क्रिसमस की पार्टी के पहले केंद्र सरकार की चेतावनी के बाद प्रतिबंध लगा दिए हैं। 

 मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और गुजरात जैसे राज्यों में अब तक नाइट कर्फ्यू की घोषणा कर दी गई है। वहीं दिल्ली, महाराष्ट्र, कर्नाटक और ओडिशा में क्रिसमस और न्यू ईयर पार्टी पर ही सख्ती के साथ प्रतिबंध का ऐलान कर दिया गया है। इसके अलावा तेलंगाना के एक गांव ने ओमिक्रॉन की दहशत को देखते हुए 10 दिन के लॉकडाउन की घोषणा कर दी।

केंद्र ने राज्यों को कौन से निर्देश दिए?

  • राज्य 100% वैक्सीनेशन पर फोकस करें. सभी वयस्कों को दोनों डोज सुनिश्चित करने के लिए डोर टू डोर अभियान चलाया जाए। 
  • लगातार जानकारी दी जाए, ताकि अफवाह न फैले, राज्य रोजाना प्रेस ब्रीफिंग करें। 
  •  टेस्टिंग और सर्वेलांस पर विशेष ध्यान दिया जाए. ICMR और स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइन के मुताबिक, टेस्ट कराए जाएं. डोर टू डोर केस सर्च और आरटीपीसीआर.टेस्ट की संख्या बढ़ाई जाए। 
  •  नाइट कर्फ्यू लगाएं, जमावड़ों पर रोक लगाई जाए, खासकर आने वाले त्योहारों के मद्देनजर. कोरोना के केस बढ़ने पर कंटेनमेंट और बफर जोन का निर्धारण करें। 
  • अस्पतालों में बेड, एंबुलेंस और स्वास्थ्य उपकरण बढ़ाने पर फोकस किया जाए. ऑक्सीजन का बफर स्टॉक बनाया जाए. 30 दिन की दवाओं का स्टॉक बनाएं। 

इन राज्यों में सेलिब्रेशन पर रोक

  1. दिल्ली में  DDMA ने दिया आदेश
  2. पब्लिक सेलिब्रेशन पर रोक
  3. होटल, बार या रेस्टोरेंट में 50% उपस्थिति को दी गई मंजूरी
  4. महाराष्ट्र में स्कूल बंद की घोषणा
  5. क्रिसमस और न्यू ईयर को लेकर नई गाइडलाइन जारी
  6. आयोजन स्थल पर 50% उपस्थिति को मंजूरी
  7. कर्नाटक में 30 दिसंबर से 2 जनवरी तक नए साल के जश्न पर रोक
  8. क्रिसमस सेलिब्रेशन पर कोई रोक नहीं
  9. भीड़ जमा होने पर प्रतिबंध
  10. तमिलनाडु में सेलिब्रेशन करना है तो लगवानी होगी वैक्सीन
  11.  न्यू ईयर और क्रिसमस सेलिब्रेशन पर बड़ी पाबंदी नहीं।
  12. होटलों और क्लबों में वैक्सीनेशन करवाने पर ही मिलेगी एंट्री
  13. ओडिशा में नहीं होगी न्यू ईयर पार्टी।
  14. पूरे प्रदेश में न्यू ईयर पार्टी पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया।
  15. 31 दिसंबर और 1 जनवरी को होटल्स, रेस्टोरेंट्स और पब्लिक प्लेसेज पर ये नियम होंगे लागू।
  16. मध्यप्रदेश में नाइट कर्फ्यू की घोषणा
  17.  रात 11 से सुबह 5 बजे तक आवाजाही पर पाबंदी।
  18. जिम, कोचिंग, थिएटर, सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल में पूर्ण वैक्सीनेट लोगों की होगी एंट्री
  19. गुजरात के 8 शहरों में कड़ी पाबंदी का ऐलान
  20. अहमदाबाद, राजकोट, सूरत, वडोदरा, जामनगर, भावनगर, गांधीनगर और जूनागढ़ में 31 दिसंबर तक नाइट कर्फ्यू लागू।
  21. हालांकि, आधी रात तक होम डिलीवरी और टेक-अवे सेवाओं को दी गई अनुमति।
  22. नोएडा और लखनऊ में 31 दिसंबर तक धारा-144 लागू कर दी गई।
  23. उत्तर प्रदेश में नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया गया। 
     

 

Source link

News India Now

News India Now is Government Registered Online Web News Portal.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Light
Dark