
एक बॉडीबिल्डर पत्रकार बन जालंधर पुलिस प्रशासन को कर रहा गुमराह।
जालंधर (रवि कुमार): बीते 14 अप्रैल को डीप नगर के फिटनेस 99 मे हुए लड़ाई झगड़े को लेकर पत्रकार मनोज ने माड़िया को जानकारी देते हुए बताया कि वह रोजाना की तरह जिम में एक्सरसाइज कर रहे थे तभी बॉडी बिल्डर सुनील कुमार ने किसी बात को लेकर उनके साथ गाली गलौज शुरू कर दी जब इसका विरोध पत्रकार मनोज द्वारा किया गया तो जिम में मौजूद बॉडीबिल्डर सुनील कुमार द्वारा उस जिम में मौजूद किसी भारी चीज के साथ उनके सर पर वार कर दिया जिससे उनके सर पर गंभीर चोट आई है इसके साथ साथ पत्रकार मनोज ने यह भी बताया कि उनकी एक उँगली भी फ्रैक्चर हो चुकी है।

आगे पत्रकार मनोज ने बताया कि घायल अवस्था में वह जिम के पास मौजूद डॉक्टर के पास फर्स्ट एड लेने के लिए गए जहां पर मौजूद डॉक्टर ने उन्हें किसी बड़े हॉस्पिटल में जाकर इलाज करवाने के लिए कहा।
जिसके बाद उन्होंने मेडिकल रिपोर्ट (MLR) करवाई तथा थाना कैंट में बॉडीबिल्डर सुनील कुमार के खिलाफ लिखित शिकायत भी दी है। परंतु इतने दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस द्वारा उक्त बॉडीबिल्डर सुनील कुमार के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की है।

वही पत्रकार मनोज ने आरोप लगाते हुए कहा कि सुनील कुमार जो कि पेशे से बॉडीबिल्डर है ना कि पत्रकार परंतु प्रशासन की आंखों में धूल जोकर तथा पत्रकार होने का दबाव बनाकर मेरे ऊपर अवैध कार्यवाही करवाना चाहता है।
इतना ही नहीं पत्रकार मनोज कुमार का यह भी कहना है कि इस मामले को लेकर बॉडीबिल्डर सुनील कुमार द्वारा राजीनामे के नाम पर पैसों की मांग भी की जा रही है अब इस बात में कितनी सच्चाई है यह तो सुनील कुमार बॉडीबिल्डर ही जानता है।
भाग-2 में बताएंगे कि उक्त बॉडीबिल्डर द्वारा कैसे पत्थर कारी की आड़ में लोगों को किया जाता था तांग परेशान।