अंतरराष्ट्रीयई-पेपरचुनावराजनीतिराष्ट्रीय

मोहिन्दर भगत को टिकट मिलने से वेस्ट हल्के की जनता मे उतसाह।

जालन्धर(NIN NEWS, विनोद कुमार):टिकट वितरण में पिछड़ी भारतीय जनता पार्टी ने पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को पहली लिस्ट जारी कर दी। इसमें 34 सीटों पर नाम तय कर दिए गए हैं। जालंधर शहर की चार में से तीन सीटों पर पुराने चेहरे ही उतारे गए हैं। जालंधर कैंट की सीट पर अभी तक फैसला नहीं हुआ है।

जालंधर सेंट्रल से मनोरंजन कालिया पर फिर से भरोसा किया गया है। जालंधर उत्तर से पूर्व विधायक केडी भंडारी और जालंधर पश्चिम से मोहिंदर भगत की टिकट फाइनल की गई है। मोहिंदर भगत को टिकट देकर पार्टी ने साफ सुथरी छवि वाले उम्मीदवार को मैदान में उतारा है।

आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी शीतल अंगुराल को टिकट मिलते ही उनकी आपराधिक छवि के समाचार वायरल होने शुरू हो गए।

वायरल होने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। वहीं विधायक सुशील रिंकू को टिकट मिलते ही केपी समर्थक खामोश हो गए। हालांकि मोहिंदर सिंह केपी के समर्थक रिंकू को चुनाव में नुकसान करने को तैयार हैं लेकिन रिंकू पर ये आरोप लगते रहे हैं कि उनके कार्यकाल में वेस्ट एरिया में दड़ा सट्टा और अवैध शराब का कारोबार जोरों पर रहा। इस सबके बीच मोहिंदर भगत बिल्कुल साफ छवि के हंै और भगत बिरादरी में उनकी पकड़ मजबूत है।

मोहिंदर भगत की ये छवि उन्हें वोटरों के दिल में जगह दिलाने के लिए काफी है। दर्शन भगत के भाजपा में आने से भी मोहिंदर भगत को खासा लाभ मिलेगा और यह लाभ उन्हें जीत दिलाने के लिए काफी है

वहीं, जालंधर सेंट्रल से पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया सबसे बड़े दावेदार थे और उनके मुकाबले में कोई बड़ा चेहरा नहीं था। इसी प्रकार भाजपा में जालंधर वेस्ट में भी मोहिंदर भगत के मुकाबले कोई बड़ा चेहरा नहीं था।

News India Now

News India Now is Government Registered Online Web News Portal.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button