लोकसभा में पहुंचे पीएम मोदी, धन्यवाद प्रस्ताव पर दे रहे हैं जवाब | PM Modi arrives in Lok Sabha, is responding to the discussion on the Motion of Thanks
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश के प्रधानमंत्री पीएम मोदी लोकसभा में धन्यवाद प्रस्ताव प के बाद जवाब दे रहे हैं। बता दें कि पीएम मोदी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण को लेकर धन्यवाद प्रस्ताव पर जवाब दिया। पीएम मोदी ने संसद के सदस्यों का राष्ट्रपति के भाषण पर अपने विचार रखने के लिए आभार व्यक्त किया। पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरूआत में लता मंगेशकर को याद किया और कहा कि इतने लंबे समय तक उनकी आवाज ने देश को भावनाओं से भर दिया।
उन्होंने 36 भाषाओं में गीत गाए हैं जो राष्ट्र की एकता के लिए भी प्रेरक उदाहरण है। पीएम मोदी ने लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दी। प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना काल के बाद दुनिया नई व्यवस्था की ओर आगे बढ़ी है। पीएम मोदी ने आगे कहा कि भारत को इस मामले में नेतृत्व के मसले पर पीछे नहीं रहना है। पीएम ने कहा कि भारत को ये मौका नहीं गंवाना चाहिए।