पुलिस के खिलाफ शिव सेना राष्ट्रहित ने की नारेबाजी,कार्रवाई ना हुई तो लगाएंगे धरना:भारद्वाज
इंस्पेक्टर भूषण सेखड़ी और उनकी पत्नी रितु सेखड़ी पर मुकदमा दर्ज़ ना हुआ तो शिव सेना राष्ट्रहित देगी उनके घर के बाहर धरना
मामला एडवोकेट जसलीन गोरिया पर मारपीट और दाज-दहेज़ मांगने का
महिला थाने की कार्यकर्णी शक के घेरे में !
जसलीन के समर्थन में कई समाज सेवी संगठन आए आगे
जालंधर(NIN NEWS): गर्भवती एडवोकेट जसलीन गोरिया के साथ मारपीट कर घर से निकालने और दहेज़ मांगने के मामले ने तूल पकड़ लिया है।आज रविवार को शिव सेना राष्ट्रहित ने पंजाब पुलिस के इंस्पेक्टर भूषण सेखड़ी और उनकी पत्नी रितु सेखड़ी के खिलाफ नारेबाज़ी कर प्रशासन को चेतावनी दी कि एक सप्ताह के अंदर इनके खिलाफ मामला दर्ज़ ना किया गया तो शिव सेना राष्ट्रहित इनके घर के बाहर इनके खिलाफ अनमीठे समय के लिए धरना लगाएगी।यह शब्द शिव सेना राष्ट्रहित के सीनियर उपप्रमुख पंडित अशोक भरद्वाज ने कहे।उन्होंने कहा कि एक साल पहले गर्भवती एडवोकेट जसलीन गोरिया को उनके ससुर भूषण सेखड़ी सास रितु सेखड़ी पति तुषार सेखड़ी ने मारकुटाई कर घर से निकाल दिया था और उसे जातिक शुद्ध शब्द बोलकर मानसिक तौर पर परेशान भी किया जाता था।जिसकी शिकायत जसलीन के परिवार वालो ने जसलीन का साथ लेकर जालंधर के पुलिस कमिशनर को की थी।पुलिस ने एक साल बाद कार्रवाई तो की परन्तु बड़ी ही सफाई से अपने विभाग के इंस्पेक्टर भूषण सेखड़ी और उनकी पत्नी रितु सेखड़ी को पर्चे में नामजद नही किया केवल जसलीन के पति तुषार सेखड़ी पर ही पर्चा दर्ज़ कर खानापूर्ति कर दी।पुलिस ने एफ आई आर दर्ज़ होने के बाबजूद भी पीडत जसलीन के परिवार और जसलीन को सूचना तक भी नही दी आरोपी तुषार सेखड़ी को शामिल तपतिष कर लिया।उसकी जानकारी भी पीडत परिवार को नही दी।पंडित अशोक भरद्वाज ने कहा कि पंजाब पुलिस से लोगो का विश्वास उठता जा रहा है।अबला नारी पर अतियाचार करने वाले आरोपियों को बड़ी ही सफाई से पर्चे में दाखिल न कर कौनसी बड़ी मार-मार डाली महिला थाने वालों ने।उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के अंदर जसलिन के ससुर भूषण सेखड़ी,सास रितु सेखड़ी पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार नही किया तो शिव सेना राष्ट्रहित भूषण सेखड़ी के घर के बाहर अनमीठे समय के लिए धरने पर बैठेगी और जसलीन के साथ हर धर्म की नारी शक्ति साथ दे रही है।इस अवसर पर महिला प्रमुख जीवन प्रभा,उप प्रमुख कविता शर्मा,जसवीर कौर,रोज़ी अरोड़ा, गुरमेज कोर,प्रीति भगत,सुरिंदर कौर,राजीव वर्मा,सुभाष बरार,अजित सिंह,शिल्पा मल्होत्रा,आशा भगत,तरसेम भगत,सुनीता सोनी,कविता वर्मा,शोभा वर्मा,किरण भगत,आशु वर्मा आदि भी मैजूद थे।