गर्भवती एडवोकेट जसलीन गोरिया के साथ मारपीट कर दहेज़ मांगने वाले (ससुर) इंस्पेक्टर भूषण सेखड़ी और उनकी पत्नी (सास) पर पुलिस करे मामला दर्ज़:-रोहित जोशी

पुलिस इंस्पेक्टर भूषण सेखड़ी और उनकी पत्नी रितु सेखड़ी पर पुलिस मेहरबान

जालंधर(NIN NEWS):शिव सेना बाला साहिब ठाकरे के जिला प्रमुख रोहित जोशी ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि पंजाब में मनचाहा दहेज़ मांगने और बहू के साथ मरकुटाई करने के मामले में लगातार वृद्धि हो रही है।उन्होंने कहा कि जालंधर शहर में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है कि पंजाब पुलिस के इंस्पेक्टर भूषण सेखड़ी और उनकी पत्नी रितु सेखड़ी बेटे तुषार सेखड़ी द्वारा गर्भवती एडवोकेट जसलीन गोरिया के साथ मारपीट कर और दाज लाने की मांग कर उसे घर से निकाल दिया था।
जसलीन ने इस मामले में पुलिस कमिशनर को मिलकर एक शिकायत अपने पति तुषार सेखड़ी ससुर इंस्पेक्टर भूषण सेखड़ी सास रितु सेखड़ी के खिलाफ शिकायत की थी।कमिशनरेट पुलिस ने शिकायत को महिला थाने में भेज दिया।जहाँ एक साल बाद पीडत गर्भवती एडवोकेट जसलीन गोरिया को इंसाफ नही मिला पुलिस ने उनको पति तुषार सेखड़ी पर ही मामला दर्ज किया और अपने विभाग के इंस्पेक्टर भूषण सेखड़ी ओर उनकी पत्नी को पर्चे में शामिल नही किया।
जिससे पीडत को इंसाफ़ नही मिल रहा उन्होंने कहा कि कल हिन्दू संगठनों ने मिलकर एडवोकेट जसलीन गोरिया के साथ जाकर ए डी सी पी को शिकायत की थी कि भूषण सेखड़ी ओऱ उनकी पत्नी रितु सेखड़ी के खिलाफ मामला दर्ज़ किया जाए औऱ एडवोकेट जसलीन गोरिया को इंसाफ दिलवाया मिल सके।उन्होंने कहा कि अगर भूषण सेखड़ी उनकी पत्नी रितु सेखड़ी पर मुकदमा दर्ज न हुआ तो एक सप्ताह के अंदर सभी हिन्दू संगठन मिलकर भूषण सेखड़ी के घर के बाहर धरना लगाएगे फिर भी हल ना हुआ तो पूरे पंजाब में प्रशासन के पुतले फूंके जाएगे।