विदेश गए कई परिवारों के लोगो ने बनाए सब्सिडी पर राशन लेने के लिए कार्ड
जालंधर(NIN NEWS):प्रदेश की भगवंत मान की सरकार ने पंजाब के लोगो के लिए घर घर राशन पहुंचाने की घोषणा की है।जानकर बताते है कि घर पर राशन पहुंचाने से सरकार सही लोगो की पहचान कर लेगी और फर्जी लाभपात्री सामने आ जाएंगे।एक उच्चाधिकारी के अनुसार यह बात सामने आई है कि कई परिवार ऐसे हो है विदेश गए हुए है और सब्सिडी वाले राशन लेने के लिए उन्होंने भी कार्ड बनाए हुए है।कई लाभपात्री कारो में गेंहू लेने आते है।अब फ़र्जी लाभपात्री पकड़े जा सकेंगे प्रधानमंत्री ग़रीब कल्याण अन्न योजना के तहत डिपू होल्डरों द्वारा बांटी गई।
लाभपात्री को गेंहू की अभी तक मार्जन मनी डिपू होल्डर मालिको को नही मिली केवल राशन डिपुओं पर हर 3 महीने के बाद सरकार द्वारा गेंहू ही भेजी जाती है।जिससे डिपू होल्डर के परिवारों का गुजारा नही होता।कोरोना महामारी के दौरान डिपू होल्डरों द्वारा अपनी जान की परवाह न करते हुए गरीबो को सरकार द्वारा राशन वितरित किया गया था।सरकार ने उन्हें जो उनकी बनती मार्जन मनी नही दी।अब मान सरकार द्वारा लोगो को घर घर राशन पहुंचाने की जो घोषणा की है वो कितनी कामयाब होती है यह तो आने वाला समय ही बताएगा।