पंजाब मीडिया एसोसिएशन के पद अधिकारियों से मिलकर पुलिस कमिश्नर ने जाताई खुशी।
पंजाब मीडिया एसोसिएशन के पद-अधिकारियो ने सीपी गुरप्रीत सिंह तूर से की खास मुलाकात।
जालन्धर(NIN NEWS): पंजाब मीडिया एसोसिएशन के चेयरमैन राजीव धामी की अध्यक्षता मे जालंधर के नवनियुक्त पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह तूर से मुलाकात की। इस मौके पर एसोसिएशन के प्रतिनिधियों वाइस चेयरमैन रोहित अरोड़ा, जनरल सेक्टरी वीर विक्रम भंडारी, सीनियर लीगल एडवाइजर रवि विनकायक, जिला प्रधान रोहित अरोड़ा,सीनियर वाइस प्रधान योगेश कत्याल, सेक्टरी बाबा गुरमीत सिंह के नेतृत्व में पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह तूर को गुलदस्ता देकर व सम्मान चिन देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह तूर ने पंजाब मीडिया एसोसिएशन के पद अधिकारियो को कहा कि जालन्धर से उनका पुराना नाता है और उन्हें एक बार फिर उन्हें जालन्धर की कमान बतौर पुलिस कमिश्नर सोंपी गई है जिसे वह ईमानदारी से निभाएंगे।
वही उन्होने आगे कहा कि शहर को अपराध मुक्त रखने के लिए पुलिस के साथ मीडिया की भी अहम भूमिका होती है और उन्होंने उम्मीद जताई कि पंजाब मीडिया एसोसिएशन व उनके सदस्य पुलिस के साथ मिलकर शहर को अपराध मुक्त रखने मे पुलिस के साथ अहम भूमिका निभाएंगे।
इस मौके पर पंजाब मीडिया एसोसिएशन के चेयरमैन राजीव धामी, वाइस चेयरमैन रोहित अरोड़ा, जनरल सेक्टरी वीर विक्रम बहादुर, सिनिर लीगल एडवाइजर एडवोकेट रवि विनकायक,PMA जालंधर के प्रधान रोहित अरोड़ा, सीनियर वाइस प्रधान योगेश कत्याल,महासचिव बाबा गुरमीत सिंह, जॉइंट सेक्टरी विशाल शर्मा,जॉइंट सेक्टरी आशीष सोबती, जालन्धर कैंट प्रधान सुनील कुमार, मेंबर शालू, मेंबर शशि के साथ अन्य लोग मौजूद थे।