डॉ बीआर आंबेडकर जी का जन्मदिवस मनाया।
डॉ बी.आर आंबेडकर जी के जन्मदिवस के मौके पर पंजाब मीडिया एसोसिएशन के पद अधिकारियो ने भी की शिरकत।
जालंधर(NIN NEWS): सविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ बीआर आंबेडकर जी का जन्मद दिवस गोरिया कंप्लेक्स कांशी नगर रॉड गीता कॉलोनी में मनाया गया।इस अवसर समाज सेवी सुभाष गोरिया और उनकी धर्मपत्नी परवीन गोरिया बाबा साहेब आंबेडकर जी के जन्म दिवस पर विशेष तौर पर उपस्तिथि हुए।
इस अवसर पर गोरिया जी ने आए हुए सभी लोगो को डॉ बीआर आंबेडकर जी के जन्म दिवस की शुभकामनाएं दी और कहा कि बाबा साहेब ने देश को सविधान के साथ अनमोल देन दी है।
इस मौके डॉ ओम प्रकाश बसरा,सुभाष बरार ,महिला प्रमुख जिवन प्रभा,महा सचिव मिना हंस,पंजाब प्रभारी महिला विंग नीरू कल्याण, उप चेयरमैन आशा भगत,तरसेम भगत,हरि राम चाहल,साई बूटा राम,अजय कुमार,सुखदियाल लाली,जीत सदिकी,उप अध्यक्ष पंजाब राजीव वर्मा,सोढ़ी राम,पंकज मैंगी
पंजाब मीडिया एसोसिएशन के जिला जालन्धर एस सी विंग के चेयरमैन विशाल मट्टू,पंजाब मीडिया एसोसिएशन के चेयरमैन राजीव धामी, पंजाब मीडिया एसोसिएशन म जिला प्रधान रोहित अरोड़ा,पंजाब मीडिया एसोसिएशन के जिला सेक्टरी गुरमीत सिंह बाबा,
गुरदयाल चाहल,सुरिंदर शर्मा,सुदिष्ट पंडित ने भारत रत्न डॉ बीआर आंबेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।