गाँव दरवेश में माइनिंग विभग के अधिकारियों की छत्रछाया में सर्किये है मिट्टी माफिया के लोग।
जालन्धर(NIN NEWS): एक तरफ पंजाब में मौजूद सीएम भगवंत मान द्वारा मिट्टी माइनिंग माफिया पर नकेल कसने के बड़े बड़े दावे किए जा रहे है परंतु सीएम के इन दावों की पोल खुलती फगवाड़ा के दरवेश गाँव मे साफ देखी जा सकती है।
सूत्रों की माने तो इस गाँव मे एक “A” अक्षर वाले व्यक्ति द्वारा मिट्टी की माइनिंग बिना किसी कानून के डर और बिना किसी कानून की कार्यवाही के डर से धड़ल्ले से खेतीबाड़ी वाली ज़मीन से सरकार के बनाये नियमो को तक पर रख कर मिट्टी की माइनिंग का काम किया जा रहा है।
बात करे माइनिंग विभाग के कर्मचारियो की तो मिट्टी की अवैध माइनिंग के सम्बंध में नीचे से लेकर ऊपर तक के अधिकारियो ने अपने मुह, आंख, कान बंद कर रखे है और कही न कही अधिकारियो द्वारा कार्यवाही न करके इन मिट्टी माफिया के लोगो को बढ़ावा दिया जा रहा है और इस वजह से ऐसे लोगो मे कानून व कानूनी कार्यवाही का ख़ौफ खत्म हो चुका है। इतना ही अधिकारियो की ढीली कार्यवाही की वजह से कही न कही इन मिट्टी माफिया के लोगो को शेह दी जा रही है।
उक्त मिट्टी माइनिंग के खिलाफ शिकायत भी की जा चुकी है और अब देखना ये होगा कि माइनिंग विभाग के अधिकारी कोई ठोस कार्यवाही करते है या मूकदर्शक बन देखते रहेंगे और सरकार में रह कर सरकार को ही चुना लगते रहेंगे।