आज नेशनल वाल्मीकि सभा की तरफ से चेयरमैन सोनू हंस की अध्यक्षता मे बैठक की गई
जिसमे सर्वसहमति से श्री करण थापर जी क़ो दोबारा राष्ट्रीय प्रधान नियुक्त गया और ऋषि सोंधी जी को राष्ट्रीय उप चेयरमैन नियुक्त किया गया।
जालन्धर(NIN NEWS): चेयरमैन सोनू हंस ने बताया की करण थापर जी पहले भी प्रधान के तौर पर नेशनल वाल्मीकि सभा को अपनी सेवाएं दे चुके है कुछ समय के लिए करण थापर जी अपने निजी कारणों से सभा का प्रतिनिधित्व नहीं कर रहे थे इसलिए उनके स्थान पर श्री ऋषि सोंधी जी प्रधान की जिम्मेदारी निभा रहे थे ! इसलिए अब करण थापर जी दोबारा सर्वसहमति से दोबारा प्रधान चुने गए और श्री ऋषि सोंधी जी को उप-चेयरमैन का दायित्व सौपा गया।
इस मौके पर प्रधान करण थापर जी ने कहा कि वह सेंट्रल और राज्य सरकारों से अपील की है कि वह सविधान द्वारा कानूनी एक्ट 206 के मुताबिक अनुसूचित जाति बैकलॉग भरा जाये और आरक्षण को सही तरह से पहले कि तरह पूरी तरह से लागू किया जाये ताकि अनुसूचित जाति के लोगो को रोजगार मिल सके।