अंतरराष्ट्रीयई-पेपरराजनीतिराष्ट्रीय
सुशील कुमार रिंकू को MP की टिकट देने पर हाई कमान का धन्यवाद: मैडम हरमिंदर कौर

जालन्धर(Ravi Kumar): श्री सुशील कुमार रिंकू जी को जालंधर लोकसभा उपचुनाव के लिए आम आदमी को और से टिकट दिए जाने पर उनको गुलदस्ता भेंट कर खुशी का इजहार करते हुए आम आदमी पार्टी के नेता यशपाल ठाकुर, मैडम हरमिंदर कौर, नरेश सेहगल व अंकुश लुबाना आदि मौजूद थे मैडम हरमिंदर कौर ने सुशील कुमार रिंकू को टिकट देने पर हाई कमान का शुक्रिया किया

