पंजाब प्रधान हरीश सिंगला पर हमला करने वाले थानेदार पर अगर कार्रवाई ना हुई तो पूरे पंजाब में पंजाब पुलिस और पंजाब सरकार के खिलाफ शुरू किया जाएगा आंदोलन:रोहित जोशी।

जालंधर(रवि कुमार): आज शिवसेना जिला जालंधर की एक मीटिंग पार्टी दफ्तर फुटबॉल चौक मे की गई जिसमें प्रदेश कार्यकारी प्रमुख रोहित जोशी ने मीटिंग की गई मीटिंग में पिछले दिनों पंजाब प्रधान हरीश सिंगला पर उनके गनमैन द्वारा किया गया कातिलाना हमले पर चर्चा की गई।
गन मैन के तौर पर सुरक्षा में तैनात थानेदार द्वारा या प्रधान सिंगला व उनके परिवार पर जान से मारने की नियत कर किए गए हमले की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है। उसे तुरंत कोतवाली पुलिस के हवाले किया गया था और सबूत के तौर पर सीसीटीवी फुटेज दी गई थी और लिखित में शिकायत भी की गई थी परंतु बड़े अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है की पंजाब पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं।

बलिकी पड़ताल का बहाना बनाकर मामले को दबाया जा रहा है शिवसेना नेताओं ने कहा कि अगर गलती करने वाले अंग रक्षकों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो शिवसेना को मजबूरन पुलिस में पंजाब सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन करना पड़ेगा इतना ही नहीं कल रात दोबारा करीब 9:00 बजे वहीं थानेदार हरीश सिंगला के घर पर आया और काफी देर बाहर खड़ा रहा जब कैमरे में उसे देखा गया हरीश सिंगला ने दूसरे गनमेन को फोन करके उसको वहां से भेजा और इसकी सूचना तुरंत थाना को दी पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।
इससे पटियाला पुलिस की मंशा साफ नजर आती है पटियाला पुलिस उसी को बचाना चाहती है और दूसरा और दोबारा हरीश सिंगला पर हमला करने के इरादे से जान से मरवा सकती है। किसी भी हिंदू नेता पर हमला कभी भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा इससे पहले भी एक आदमी सरेआम आर्य समाज चौक में आकर पुलिस के सामने धमकियां देकर गया था उस पर भी पुलिस ने अभी तक कोई पर्चा दर्ज नहीं किया।
पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार जो बड़े-बड़े दावे करती है कि सबको इन्साफ दिया जाएगा पर हिंदू नेताओं के साथ पिछले 1 साल से लगातार धक्का किया जा रहा है। हिन्दू नेताओं पर हमले किए जा रहे हैं। नेताओं पर हमला करने वालों को कुछ भी नहीं कहां जा रहा आज सभी शिव सेना नेताओं ने फैसला किया के अगर एक हफ्ते के बीच में पटियाला पुलिस में पड़ताल करके हमला करने वाले थानेदार पर परचा दर्ज ना किया तो पूरे पंजाब के शिवसैनिक थाना कोतवाली का घेराव करेंगे और पटियाला पुलिस और पंजाब सरकार के खिलाफ जबरदस्त रोष प्रदर्शन किया जाएगा।
पटियाला पुलिस की मंशा से साफ पता चलता है कि वह हिंदू नेताओं को इंदिरा गांधी की तरह अंग रक्षकों से ही मरवाना चाहती है और उनके खिलाफ कोई कार्रवाई भी नहीं करना चाहती लेकिन हिंदू समाज के साथ की जा रही इस धकेशाही को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।