अंतरराष्ट्रीयअपराधई-पेपरराष्ट्रीय
धन्नोवली रेलवे ट्रैक पर युवक द्वारा ट्रेन के आगे कूद कर अपने जीवन लीला की समाप्त ।


जालंधर ( रवि कुमार ) आज सुबह जालंधर के धन्नोवाली रेलवे ट्रैक पर युवक द्वारा ट्रेन के आगे कूदकर अपने जीवन लीला समाप्त करने का मामला सामने आया । हाला की यह पता नही चल पाया कि युवक ने यह किन कारणों कि विजय से किया । लोगो द्वारा बताया जा रहा है कि युवक ने अपनी मोटरसाईकिल साइड पर लगा कर नंबर पीबी 32एस 3474 तकरीबन 10 से साढ़े दस के करीब पहुचा और ट्रेन के आगे छलांग लगा दी । मरीतिक युवक की पहचान राकेश पुत्र किशोरी लाल वासी मोहिंदर सिंह कलोनी के रूप मे हुई। उसकी जेभ से मिले ड्राइविंग लिसांस से हुई ।
