ईश्वर नगर आरे वाली गली में बिजली की नँगी तारों के जोड़ बड़े हादसों को दे रहे है दावत

सीवरेज सिस्टम ठप,पीने वाले पानी मे आ रहा है दूषित पानी बीमारिया फैलने का बड़ा ख़तरा
समाज सेवी सुभाष गोरिया ने सुनी ईश्वर नगर वालो की समस्या हल करवाने का दिया आश्वासन
जालंधर(NIN NEWS):वार्ड नं 41 के अंतर्गत आते ईश्वर नगर में सीवरेज सप्लाई का बुरा हाल पी जल में आ रहा है दूषित पानी बिजली की नँगी तारो के जोड़ दे रहे है हादसे को सदा प्रशासन बड़े हादसे का कर रहा है बड़ी ही बेसबरी से इंतज़ार मोहल्ला निवासियो ने समाज सेवी हिन्दू नेता सुभाष गोरिया और उनकी टीम को दिया अपने मोहल्ले में आने की न्यौता सुभाष गोरिया ने सुनी मोहल्ला निवासियो की समस्या जल्द हल करवाने का दिया आश्वासन मोहल्ला निवासी लखविंदर सिंह ने कहा कि ईश्वर नगर में सीवरेज अक्सर जाम रहते है और पीने वाले पानी मे बदबू आती है जिससे बीमारी फैलने का ईश्वर नगर में ख़तरा बना हुआ है।

कितनी बार नगर निगम की अधिकारियों से भी शिकायत की है परंतु कोई हल नही निकलना।मोहल्ला निवासी मनीष भगत ने कहा कि ईश्वर नगर सरदारी लाल आरे वाली गली में बिजली की तारो के जोड़ नँगे है।कई बार हादसा होते होते टला मनीष ने कहा कि बिजली की तारे बहुत नीचे लटक रही है कई बार बिजली बोर्ड में इसकी शिकायते भी की परन्तु इसका हल नही निकलना आखिर हमें समाज सेवी सुभाष गोरिया के पास आना पड़ा आज उन्होंने हमारे मोहल्ले में आकर हमारी समस्या सुनी है और हल करवाने का आश्वासन भी दिया है।महिंदर पाल सिधू ने बोलते हुए कहा कि ईश्वर नगर की स्ट्रीट लाईटे अक्सर बंद रहती है तेज़ हवाए पठानकोट में हो तो सबसे पहले हमारे मोहल्ले की स्ट्रीट लाइटे बंद हो जाती है ईश्वर नगर समस्याओ से घिरा हुआ है कहि पीने वाले पानी मे दूषित पानी आना सीवरेज अक्सर बंद रहना उपरसे बिजली की तारों के जोड़ नँगे होने के कारण डर बना रहता है कि कोई बड़ा हादसा न हो जाए।मोहल्ला निवासियो ने नगर निगम के कमिशनर और बिजली बोर्ड के एक्सईएन से मांग की है वो तरुन्त ईश्वर नगर का दौरा करे और समस्याएं से छुटकारा दिलाए।
इस अवसर पर बलबीर गोरिया,पंकज मैंगी,पूर्व नेवी सैनिक हरमेश वालिया,पूर्व फौजी धरमिंदर भगत,खरैती लाल भगत,सुदिष्ट पंडित,समाज सेवी सुभाष बरार,अमरजीत सिंह,आशा डोगरा,रम्मा गुप्ता,नीलम मल्होत्रा,संजय मल्होत्रा,सिमा रानी,बाबा जोगिंदर पाल भगत,प्रीतम सिंह राहुल,अमित ठाकुर,सुरजीत भगत को मोहल्ला निवासी लखविंदर सिंह नेगी,कुलदीप बरार,महिंदर पाल सोंधी,जंग बहादुर,मनीष भगत,दीपक,निर्मल कौर,आशा भगत आदि ने सन्मानित किया।


अंत मे सुभाष गोरिया ने मोहल्ले की सभी समस्याए सुनी और उसे प्रशासन तक पहुंचाने का आश्वासन दिया गोरिया ने कहा कि जल्द ही मोहल्ले में आ रहे पी जल सीवरेज समस्या और बिजली की नँगी तारो की जोड़ो की समस्या हल करवाई जाएगी।मोहल्ला निवासियो ने सुभाष गोरिया को आश्वासन दिया कि जनहित के कामो में हम आपका हर वक्त साथ देंगे।