खेल
1999 WC में द्रविड़, गांगुली के लगाये गये शतकों का मुझ पर बहुत प्रभाव पड़ा था : बटलर

इंग्लैंड के बल्लेबाज जोस बटलर ने कहा है कि राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली के 1999 विश्व कप में श्रीलंका के खिलाफ टॉटन में लगाये शतकों का उन पर अविश्वसनीय प्रभाव पड़ा था।