रायबरेली में लोगों की जिंदगी बचा रहे कवि को मिला सोनू सूद और डॉ. कुमार विश्वास का साथ


रायबरेली कवि पंकज प्रसून ने ट्वीट कर कवि कुमार विश्वास से मांगी मदद तो मिला आश्वासन.
पंकज ने अभिनेता सोनू सूद को ट्वीट करके तीन ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की मांग की. इस ट्वीट के पांच मिनट के अंदर ही डॉ. कुमार विश्वास ने रीट्वीट किया तो सोनू सूद ने लिखा कि समझो पहुंच गया. बस पता भेजिए भाई. डॉ. कुमार विश्वास ट्वीट से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने जवाब देते हुए लिखा कि यही सच्चा कवि-कर्म है. पंकज,”कोविड केयर किट” भेज रहा हूं. गांव-गांव अलख जगाओ. गांव बचाओ, देश बचाओ. इसके बाद विश्वास ट्रस्ट की ओर से 30 गांवों के लिए कोविड केयर किट उपलब्ध कराई गई. सोनू सूद का ट्वीट- समझो पहुंच गया

कुमार विश्वास के ट्वीट पर सोनू सूद का रिएक्शन
आपको बता दें कि कवि पंकज ने जानकारी दी कि प्रारंभिक दौर में 6 ग्राम सभाओं के 32 गांवों को चुना गया है. जहां पर टीम कोविड हेल्प का गठन किया गया है. इसके कोआर्डिनेटर ग्राम लोहड़ा के नीरज शुक्ल, सदस्य अखिलेश कुमार, नीतू अवस्थी, सत्येंद्र अवस्थी, महादेव, रजनीश सिंह, पिंटू यादव, मनोज यादव और मोहम्मद ज़फरूल हैं. ये लोग घर-घर मरीजों की पहचान करेंगे. …और पहुंच गई मदद
“वक्त की गर्दिशों का गम न करोहौसले मुश्किलों में पलते हैं’आत्मिक आभार @DrKumarVishwas सर, आप की वजह से @SonuSood जी ने रायबरेली जिले की 6 ग्राम सभाओं के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराए दिए। आप की मुहिम से जुड़कर बहुत खुश हूं।जम के काम होगा अब।सोनू सूद जी Thanks pic.twitter.com/YNePspmDYU
— Kavi Pankaj Prasun (@prasun_pankaj) May 19, 2021
चयनित ग्राम पंचायतों में सहजौरा, लोहड़ा, रौला, डोमापुर, मुस्तफाबाद बेलहनी, मऊ गर्वी, गोविंदपुर, मेरुई शामिल हैं. पंकज ने बताया कि पीजीआई लखनऊ के डॉ. ज्ञानचंद, एनबीआरआइ के वैज्ञानिक डॉ सीएस ओझा, राजीव दीक्षित हॉस्पिटल के डॉ. दीनानाथ ऑनलाइन चिकित्सीय परामर्श देने के लिए राजी हो गए.