तिरुवनंतपुरम/जम्मू. केरल में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 28,514 नए मामले सामने (Kerala Coronavirus Case updates) आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 22,92,091 हो गई. इसके अलावा 176 रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 7,170 तक पहुंच गई है. वहीं, जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 की रोकथाम के लिये लागू कर्फ्यू को 31 मई तक बढ़ा दिया गया है. केरल के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में कहा कि 45,400 लोगों को संक्रमण मुक्त होने बाद छुट्टी दे दी गई, जिसके साथ ही ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 20,25,319 हो गई है. उपचाराधीन रोगियों की कुल संख्या 2,89,283 है.
जम्मू कश्मीर में 31 मई तक बढ़ाया गया कर्फ्यू बुलेटिन के अनुसार संक्रमण की दर 22.63 प्रतिशत है. इस बीच, जम्मू कश्मीर में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिये लागू कर्फ्यू को शनिवार को 31 मई तक बढ़ा दिया गया. इससे पहले, यह कर्फ्यू 24 मई को खत्म होना था. सूचना एवं जन संपर्क विभाग ने ट्वीट किया, ”जम्मू-कश्मीर के 20 जिलों में सोमवार 24 मई सुबह सात बजे तक के लिये लागू कर्फ्यू को 31 मई तक बढ़ा दिया गया है.”
क्या है पूरे देश का आंकड़ा? लेटेस्ट आंकड़ों क मुताबिक, शनिवार को एक दिन में करीब 2 लाख 54 हजार नए केस सामने आने के बाद भारत में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 26285069 पार कर गई है. हालांकि, इनमें एक्टिव केसों की संख्या 2920021 है.
ये भी पढ़ें- ‘कोरोना वायरस के B1.617.2 वेरिएंट को रोकने में 80% से अधिक कारगर है कोविशील्ड’
वहीं अब तक इस खतरनाक वायरस से करीब 295508 लोगों की जान चली गई है. भारत में कोरोना की सबसे अधिक तबाही महाराष्ट्र में देखने को मिल रही है, जहां 86 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.