राष्ट्रीय

Video: बच्‍ची ने भेजा PM मोदी को प्‍यारा वीडियो संदेश, कहा- अस्‍सलामु अलैकुम मोदी साहब…

कश्‍मीर की 6 साल की बच्‍ची ने पीएम मोदी के लिए भेजा संदेश. (Pic- Twitter)

कश्‍मीर की 6 साल की बच्‍ची ने पीएम मोदी के लिए भेजा संदेश. (Pic- Twitter)

Viral Video: बच्‍ची ने वीडियो में ऑनलाइन क्‍लासेज और पढ़ाई के बोझ को लेकर शिकायत की है. इस वीडियो के सामने आने के बाद जम्‍मू कश्‍मीर के उप राज्‍यपाल मनोज सिन्‍हा ने एक्‍शन लिया है.

नई दिल्‍ली. कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus) के कारण देश भर में बच्‍चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. ऐसे में स्‍कूल और कोचिंग संस्‍थान ऑनलाइन क्‍लासेज (Online Classes) के जरिये इस पढ़ाई को जारी रखा रहे हैं. लेकिन कुछ बच्‍चों की शिकायत है कि उन्‍हें ऑनलाइन क्‍लासेज में टीचर अधिक काम दे देते हैं. ऐसी एक बच्‍ची जम्‍मू कश्‍मीर (Jammu Kashmir) की है. उसकी उम्र 6 साल है. उसने अपनी इस समस्‍या की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) तक पहुंचाने के लिए उनके नाम वीडियो संदेश जारी किया. इसमें उसने प्‍यारे अंदाज में पीएम मोदी से भावुक अपील की है. उसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) हो रहा है. इसे जम्‍मू कश्‍मीर के उप राज्‍यपाल ने भी शेयर किया है.

वीडियो में 6 साल की बच्‍ची पीएम मोदी को संदेश देते हुए कहती है, ‘अस्सलामु अलैकुम मोदी साहब, मैं एक लड़की बोल रही हूं. मैं जूम क्लास की बातें बोल सकती हूं. जो 6 साल के बच्चे होते हैं उनको ज्यादा काम क्यों रखते हैं. पहले मेरी अंग्रेजी, गणित, उर्दू, ईवीएस और उसके बाद कंप्यूटर की क्लास होती है. मेरी 10 बजे से लेकर 2 बजे तक क्लास चलती हैं. इतना काम तो बड़े बच्चों के पास होता है.’

इस वीडियो के सामने आने के बाद जम्‍मू कश्‍मीर के उप राज्‍यपाल मनोज सिन्‍हा ने एक्‍शन लिया है. उन्‍होंने बच्‍ची का वीडियो शेयर करते हुए कहा है, ‘बहुत ही प्‍यारी शिकायत. स्‍कूल के बच्‍चों पर काम का बोझ कम करने के लिए स्‍कूली शिक्षा विभाग को 48 घंटे के अंदर कारगर नीति बनाने का निर्देश दिया है. बचपन की मासूमियत भगवान का तोहफा है. उनके दिन जीवंत और आनंद से परिपूर्ण होने चाहिए.’

इस बच्‍ची का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. यह वीडियो 1 मिनट 11 सेकंड का है. अब तक इस वीडियो को 4.89 लाख लोग देख चुके हैं.





Source link

News India Now

News India Now is Government Registered Online Web News Portal.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button