राष्ट्रीय

मुंबई के लिए सप्ताह में 2 दिन चलेगी समर स्पेशल ट्रेन, तुरंत करें बुकिंग, कंफर्म मिलेगी टिकट!

नई दिल्ली. रेलयात्रियों की सुविधा के मद्देनजर गोरखपुर-पनवेल के बीच द्विसाप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन (Biweekly Summer Special Trains) ‍चलाने का फैसला किया है. यह ट्रेन 6 और 7 जून से दोनों दिशाओं में संचालित होगी. ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को कोविड-19 (Covid-19) के लिए जारी दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन करना अनिवार्य होगा. इस ट्रेन के सभी कोच (Coaches) आरक्षित श्रेणी के होंगे.

पूर्वोत्तर रेलवे प्रवक्ता के मुताबिक 05063 गोरखपुर-पनवेल द्विसाप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 06, 10, 13, 17, 20, 24 एवं 27 जून दिन प्रत्येक रविवार एवं वृहस्पतिवार को गोरखपुर से तथा 05064 पनवेल-गोरखपुर द्विसाप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 07, 11, 14, 18, 21, 25 एवं 28 जून दिन प्रत्येक सोमवार एवं शुक्रवार को पनवेल से चलाई जायेगी.

05063 गोरखपुर-पनवेल ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 06, 10, 13, 17, 20, 24 एवं 27 जून,2021 दिन प्रत्येक रविवार एवं बृहस्पतिवार को गोरखपुर से 08.00 बजे प्रस्थान कर खलीलाबाद से 08.41 बजे, बस्ती से 09.09 बजे, गोण्डा से 10.35 बजे, लखनऊ से 13.10 बजे, कानपुर सेण्ट्रल से 15.00 बजे, उरई से 16.40 बजे, झांसी से 18.50 बजे, भोपाल से 23.55 बजे, दूसरे दिन इटारसी से 00.35 बजे, भुसावल से 05.00 बजे, नासिक रोड से 08.37 बजे, ईगतपुरी से 10.00 बजे तथा कल्याण से 11.30 बजे छूटकर पनवेल 12.40 बजे पहुंचेगी.

वापसी यात्रा में 05064 पनवेल-गोरखपुर द्विसाप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 07, 11, 14, 18, 21, 25 एवं 28 जून,2021 दिन प्रत्येक सोमवार एवं शुक्रवार को पनवेल से 14.20 बजे प्रस्थान कर कल्याण से 15.13 बजे, ईगतपुरी से 17.10 बजे, नासिक से 17.45 बजे, भुसावल से 21.45 बजे, दूसरे दिन इटारसी से 02.30 बजे, भोपाल से 04.05 बजे, झांसी से 07.20 बजे, उरई से 08.35 बजे, कानपुर सेण्ट्रल से 12.25 बजे, लखनऊ से 14.00 बजे, गोण्डा से 16.25 बजे, बस्ती से 17.53 बजे तथा खलीलाबाद से 18.27 बजे छूटकर गोरखपुर 19.20 बजे पहुंचेगी.

इस विशेष गाड़ी की संरचना में एस.एल.आर.डी. के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 10, शयनयान श्रेणी के 08 तथा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे.

Source link

News India Now

News India Now is Government Registered Online Web News Portal.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button