मुंबई के लिए सप्ताह में 2 दिन चलेगी समर स्पेशल ट्रेन, तुरंत करें बुकिंग, कंफर्म मिलेगी टिकट!
पूर्वोत्तर रेलवे प्रवक्ता के मुताबिक 05063 गोरखपुर-पनवेल द्विसाप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 06, 10, 13, 17, 20, 24 एवं 27 जून दिन प्रत्येक रविवार एवं वृहस्पतिवार को गोरखपुर से तथा 05064 पनवेल-गोरखपुर द्विसाप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 07, 11, 14, 18, 21, 25 एवं 28 जून दिन प्रत्येक सोमवार एवं शुक्रवार को पनवेल से चलाई जायेगी.
05063 गोरखपुर-पनवेल ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 06, 10, 13, 17, 20, 24 एवं 27 जून,2021 दिन प्रत्येक रविवार एवं बृहस्पतिवार को गोरखपुर से 08.00 बजे प्रस्थान कर खलीलाबाद से 08.41 बजे, बस्ती से 09.09 बजे, गोण्डा से 10.35 बजे, लखनऊ से 13.10 बजे, कानपुर सेण्ट्रल से 15.00 बजे, उरई से 16.40 बजे, झांसी से 18.50 बजे, भोपाल से 23.55 बजे, दूसरे दिन इटारसी से 00.35 बजे, भुसावल से 05.00 बजे, नासिक रोड से 08.37 बजे, ईगतपुरी से 10.00 बजे तथा कल्याण से 11.30 बजे छूटकर पनवेल 12.40 बजे पहुंचेगी.
वापसी यात्रा में 05064 पनवेल-गोरखपुर द्विसाप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 07, 11, 14, 18, 21, 25 एवं 28 जून,2021 दिन प्रत्येक सोमवार एवं शुक्रवार को पनवेल से 14.20 बजे प्रस्थान कर कल्याण से 15.13 बजे, ईगतपुरी से 17.10 बजे, नासिक से 17.45 बजे, भुसावल से 21.45 बजे, दूसरे दिन इटारसी से 02.30 बजे, भोपाल से 04.05 बजे, झांसी से 07.20 बजे, उरई से 08.35 बजे, कानपुर सेण्ट्रल से 12.25 बजे, लखनऊ से 14.00 बजे, गोण्डा से 16.25 बजे, बस्ती से 17.53 बजे तथा खलीलाबाद से 18.27 बजे छूटकर गोरखपुर 19.20 बजे पहुंचेगी.
इस विशेष गाड़ी की संरचना में एस.एल.आर.डी. के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 10, शयनयान श्रेणी के 08 तथा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे.