सतगुरु कबीर जयंती से पहले बेअदबी का दूसरा मामला आया सामने।
बोर्ड के लिए धरना देने वाले कीमती केसर बने मुकदर्शक
बेअदबी करने वाला सचिन लवली महिंदर भगत का खास व्हाट्सअप पर हो रही फोटो शेयर
जालंधर(NIN NEWS): यहां सारे भारत में 24 जून को आने वाले सतगुरु कबीर जयंती की खुशियाँ मनाई जा रही है वही दूसरी तरफ जालंधर वेस्ट में सतगुरु कबीर जी की बेअदबी का दूसरा मामला सामने आया है कुछ दिन पहले झंडिया वाला पीर में एक कबीर महाराज का बोर्ड उतारा गया था जिसमें आम आदमी पार्टी के एक नेता की फोटो भी लगी थी और तभी आम आदमी पार्टी के नेता कीमती केसर ने वहा धरना दिया था जिसके विरोध में कमलजीत सिंह भाटिया ने माफ़ी भी मांगी थी
वही दूसरी और आज भगत समाज का खुद को नेता बताने वाले सचिन लवली ने एक मार्किट का नामकरण कर दिया जिसका नाम रखा गया सतगुरु कबीर मार्किट और उसी मार्किट में एक मीट की दुकान चल रही है और उसी दुकान के साथ सतगुरु कबीर महाराज का बोर्ड लगाया गया है लेकिन सचिन लवली अपनी गलती मानने की बजाए यह पोस्ट फेसबुक पर डाल रहे है की वो फोटो गलत खींची गयी है।
सवाल (1) पिछले हफ्ते धरना इसलिए दिया क्युकी वो बोर्ड आप पार्टी का था।
(2) धरना देने वाले कीमती केसर को पार्टी नेता से प्यार था तो धरना दिया बेअदबी से कोई मतलब नहीं?
(3) सभी इसलिए चुप है क्युकी बेअदबी करने वाला इंसान भगत समाज से है कोई और बरादरी से होता तो सब बोलते?
(4) देखना यह है की भगत समाज इस पर क्या कार्यवाही करते है?